*त्यौहारी सीजन के दौरान, बस्तर पुलिस एलर्ट मोड पर ,जगदलपुर में बस्तर पुलिस की ,विजिबल पुलिसिंग मेन रोड, गोल बाजार, संजय बाजार आदि व्यवसायिक क्षेत्रों में पैदल गश्त *,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
120

*त्यौहारी सीजन के दौरान, बस्तर पुलिस एलर्ट मोड पर ,जगदलपुर में बस्तर पुलिस की ,विजिबल पुलिसिंग मेन रोड, गोल बाजार, संजय बाजार आदि व्यवसायिक क्षेत्रों में पैदल गश्त *,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

जगदलपुर :::::::पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा(भापुसे.) के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था के उद्देश्य से बस्तर पुलिस के द्वारा लगातार बुनियादी पुलिसिंग के अन्तर्गत कार्यवाही किया जा रहा है।

आगामी त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, निवेदिता पाॅल , नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भापुसे.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(अजाक /क्राइम ), हेमसागर सिदार , उप पुलिस अधीक्षक नासिर बाठी के नेतृत्व में आगामी धनतेरस एवं दीपावली त्यौहार के दौरान अपराध नियंत्रण एवं अपराधिक एवं असामाजिक गतिविधियों के विरूद्ध ऐतिहातन कार्यवाही किया जा रहा है ।

इसी तारतम्य में आज बस्तर पुलिस द्वारा थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर, बोधघाट एवं यातायात पुलिस के द्वारा जगदलपुर के संवेदशील क्षेत्रो में लगातार पुलिस बल के साथ पैदल पेट्रोलिंग किया जा रहा है जिसमें मेन रोड, गोल बाजार, संजय बाजार, बस स्टैण्ड़, रेल्वे स्टेशन एवं शहर के अन्य क्षेत्रो में पैदल गश्त किया गया है ।

इसके अतिरिक्त शहर के होटल, लाॅज एवं ढाबा की सघन चेकिंग कि जा रही है ।

साथ ही शहर के प्रमुख चौक- चौराहे और मार्गो पर मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों/यात्रीयों, सामानों की सघन चेकिंग किया जा रहा है ।

साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों के संबंध में भी जानकारी एकत्रत कर लोगो के गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है साथ ही मुसाफिर एवं किरायेदारो की चेकिंग भी किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त जिले में उक्त व्यवस्था हेतु ग्रामीण क्षेत्र के थाना प्रभारियों को आवश्यक व्यवस्था हेतु निर्देश भी दिया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू ,लालजी सिन्हा संतोष सिंह, भुनेश्वर साहू, उप निरीक्षक टूमनलाल डडसेना एवम् जिले के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here