*जल्द जारी हो सहायक शिक्षक प्रधान पाठक की पूरक सूची : जिलाध्यक्ष श्रीहरी*
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन नवीन जिला मोहला मानपुर चौकी के जिला अध्यक्ष श्रीहरी ,प्रांतीय संगठन मंत्री बाबुलाल लाडे,प्रांतीय महिला प्रतिनिधि ललिता कन्नौजे,जिला सयोंजक रमेश सोनी,भेषराम रावटे,जिला उपाध्यक्ष राममणि द्विवेदी,रूपेंद्र नन्दे,जिला कोषाध्यक्ष सुधन सिंह कोरेटि,जिला महासचिव चेतन भुवार्य,रविंद्र रामटेके,हिमेश्वरी देवांगन,जिला महामन्त्री किशोर देवांगन,संजय देवांगन,दिवाकर बोरकर,जिला संगठन मंत्री कांता बंसोड़,सरोज साहू,जिला संगठन सचिव दिलीप धनकर,जिला प्रचार सचिव जीवन नेताम,मिडिया प्रभारी अंगद सलामे,राहुलदेव रामटेके,देवशंकर तारम,ने कहा है कि सहायक शिक्षक प्रधान पाठक की पूरक सूची जल्द ही जारी हो .छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा जिला राजनांदगांव के जिला शिक्षा अधिकारी को दिए पत्र के अनुसार वर्तमान में जो पदोन्नति की प्रक्रिया हो चुकी है उनमें जो सहायक शिक्षक प्रधान पाठक कार्यभार नहीं ग्रहण किए हैं उनके स्थान पर वरिष्ठता के क्रम पर जल्द ही आगे के वरिष्ठता क्रम में आने वाले सहायक शिक्षकों द्वारा प्रधान पाठक जिन्होंने कार्यभार नहीं ग्रहण किया है उनके स्थान पर पूरक सूची जारी करने का आग्रह किया है. यहां यह बता देना उल्लेखनीय होगा कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा प्रमुखता सहायक शिक्षक प्रधान पाठक बनाए जाने की मांग की थी .जिस पर सैकड़ों शिक्षकों को प्रधान पाठक बनाया गया जाने का आदेश जारी किया गया था जिस पर कार्यभार भी ग्रहण कर लिया गया है लेकिन बहुत से ऐसे प्रधान पाठक है जिन्होंने कार्यभार नहीं ग्रहण किया है उनके स्थान पर आगे के क्रम में जो शिक्षक आएंगे उनके लिए पूरक सूची जारी की जाने की आवश्यकता है .शिक्षा जिला राजनांदगांव को पत्र प्रेषित किया गया है और उन्हें दीपावली पश्चात पूरक सूची जारी करने का आग्रह किया है ,एवं स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के हिंदी माध्यम के कर्मचारियों के लिए भी रखी गई है वेतन संबंधी मांग छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन मोहला मानपुर चौकी के जिला अध्यक्ष श्रीहरी ने कहा की मोहला मानपुर चौकी तीनों ब्लॉक में स्वामी आत्मानंद विद्यालय संचालित है जहां पर अंग्रेजी माध्यम के साथ साथ हिंदी माध्यम के शिक्षक भी कार्यरत है ,शिक्षक और कर्मचारियों की वेतन की व्यवस्था अन्य स्कूलों द्वारा की जा रही है .10 जून को जारी आदेश के अनुसार पूर्व संस्थाओं का वेतन आहरण अधिकार पुनर्जीवित कर दिया गया है ,जिसके परिपेक्ष में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के हिंदी माध्यम के सभी कर्मचारियों का वेतन पूर्व हिंदी माध्यम की शालाओं में किए जाने की मांग भी छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा प्रमुखता से रखी गई है इस आशय का पत्र भी जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव को दिया गया है,इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी के सहायक संचालक श्री आदित्य खरे जी को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपने वाले में प्रमुख रुप से प्रांतीय संगठन मंत्री बाबूलाल लाडे,जिला उपाध्यक्ष राममणि द्विवेदी, राहुलदेव रामटेके,विजय श्रीवास्तव आदि बहुत से पदाधिकारी एवं शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित थे।