*आंगनबाडी केन्द्र किया गया पोषण बाडी निर्माण*
*ताजा एवं हरी सब्जियों से हितग्राहियों को किया जा रहा है लाभान्वित*
,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,
बीजापुर – परियोजना भैरमगढ़, सेक्टर मिरतुर के आंगनबाडी केन्द्र में फूलगट्टा पटेलपारा में पिछले वर्ष 2020 जुलाई-अगस्त जिला प्रशासन के द्वारा ‘हरित बीजापुर फलित बीजापुर के तहत परियोजना स्तर के समस्त आंगनबाडी केन्द्र में पोषण बाडी का निर्माण किया जाना है। आंगनबाडी केन्द्र फूलगट्टा पटेलपारा में आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा पोषणबाड़ी तैयार किया गया। केन्द्र के सामने भी साफ-सफाई भी की जा रही हैं। आंगनबाडी केन्द्र के पोषण बाडी मे बरबटी, लौंकी एवं मौसमी,स्थानीय सब्जियां उत्पादित किया जा रहा है। जो केन्द्र में पूरक पोषण आहार और केन्द्र उगाई गई हरी पालक भाजी के सब्जी भी बनाकर गरम भोजन के साथ दी जा रही है। साथ इन पोषण बाडी से उत्पादित अन्य सब्जी एवं भाजी उपयोग किया जाता है। जिससे बच्चों को आवश्यक प्रोटीन मिलता है। साथ ही पोषण बाडी में फलदार पौधो का भी रोपण किया गया है। कार्यकर्ता एवं सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती बुटकी मौर्य द्वारा भी आंगनबाडी स्तर में पोषण बाड़ी तैयार करने पोषण बाड़ी का हमेशा देखरेख भी किया जाता है। साथ ही केन्द्र में दर्ज हितग्राहियों को पोषण बाड़ी की महत्ता एवं पोषण बाडी निर्माण के पश्चात उसकी देखरेख, उसमे लगने साग-भाजी से मिलने वाले पौष्टिक गुणवत्ता के बारे मे भी बताया जाना।
आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा पूरे लगन से हितग्राहियों के पोषण आहार में प्रतिदिन सुचारू रूप से कार्य कर रही है। जिससे आंगनबाडी केन्द्र में आने बच्चे एवं हितग्राही को नियमित रूप से पोषण युक्त साग सब्जियो को खियाला जा रहा है, जिससे उन्हे शारीरिक विकास एवं सही पोषण प्राप्त हो। और कार्यकर्ता सहायिका द्वारा हितग्राही को भी पोषण बाड़ी तैयार की सलाह भी दी जा रही है।