* बारसूर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा… फॉर्च्यूनर और बाइक में हुई जोरदार टक्कर… बाइक सवार 02 लोगों की मौत…. * *दक्षिण बस्तर,गीदम, बारसूर,* *तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट*

0
61

* बारसूर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा… फॉर्च्यूनर और बाइक में हुई जोरदार टक्कर… बाइक सवार 02 लोगों की मौत…. *

*दक्षिण बस्तर,गीदम, बारसूर,*
*तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट*

गीदम:::::::: गीदम बारसूर मार्ग पर फॉर्च्यूनर और बाइक में हुई टक्कर एक्सीडेंट इतना भयानक था की बाइक सवार दो लोगों की मौत ,।

बाईक सवार लड़की की मौके पर मौत हो गई ।

यह मामला गीदम थाना क्षेत्र का है ।

मिली जानकारी के अनुसार गीदम से बारसूर की ओर जा रही पल्सर बाइक और विपरीत दिशा से आ रही फॉर्च्यूनर ने बाइक में मारी टक्कर बाइक में तीन लोग सवार थे जिसमे से बाइक सवार लड़की की मौके पर मौत हो गई और दो घायलों को सीआरपीएफ 195 बटालियन के एएसआई संजय पांडे और उनके साथी ने तत्काल गीदम अस्पताल रेफर किया जो एक युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

सीआरपीएफ के एएसआई ने बताया की वह बारसूर से गीदम अपने काम से जा रहे थे एक्सीडेंट देख कर रुक गए और तत्काल घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here