*संकुल केंद्र भोपालपटनम में ,टीएलएम मेला का आयोजन,* *भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,*

0
110

*संकुल केंद्र भोपालपटनम में ,टीएलएम मेला का आयोजन,*
*भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,*

भोपाल पटनम ::::::: जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद ठाकुर एवं मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री विजेंद्र राठौर के निर्देशन तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री कमलेश ध्रुव एवं बीआरसी मिर्जा खान के मार्गदर्शन में संकुल केंद्र भोपालपटनम में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर संकुल के समस्त प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा कबाड़ से जुगाड अंतर्गत बेकार की वस्तुओं से बनाए गए शून्य निवेश नवाचार के तहत एफएलएन पर आधारित टीएलएम प्रस्तुत किए गए।

राज्य शासन के द्वारा निर्देशित कक्षा पहली से कक्षा पांचवी तक के बच्चों के लिए गतिविधि आधारित शिक्षण अंतर्गत खेल–खेल में शिक्षा देने बुनियादी साक्षरता एवं गणितीय कौशलों का विकास करने यह टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संकुल केंद्र भोपालपटनम A एवं B के समस्त सहायक शिक्षक तथा प्रधान अध्यापक उपस्थित रहे। संकुल समन्वयक श्री कमल सिंह कोर्राम एवं श्री श्रीनिवास एटला ने इस कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here