*आखिर कब तक छत्तीसगढ़ीया आदिवासी, शिक्षा के माफियाओं की जाल में फंस कर आत्महत्या करते रहेंगे, गौरव सिदार के साथ न्याय हो-प्रदीप* ,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,

0
108

*आखिर कब तक छत्तीसगढ़ीया आदिवासी, शिक्षा के माफियाओं की जाल में फंस कर आत्महत्या करते रहेंगे, गौरव सिदार के साथ न्याय हो-प्रदीप*

,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,

*अजीत जोगी युवा मोर्चा पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय आदर्श नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण करने पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग -प्रदीप*

*जल्द ही जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे अन्यथा कॉलेज प्रबंधन का घेराव किया जाएगा -प्रदीप *

रायपुर:::::::::आज दिनांक 15 अक्टूबर 22 को अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने बताया कि श्री गोपाल सिदार जिला महासमुंद के छोटे से गांव अरेकेल का निवासी है जो कि गरीब आदिवासी परिवार व खेती किसानी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर जीवन यापन करता है। जिनका बेटा स्व. गौरव सिदार घर का मंझला बेटा था जिसकी उम्र मात्र 19 साल थी। अपने बच्चे को उच्च शिक्षा की पढाई हेतु रायपुर दतरेंगा के आदर्श नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई करने भेजा था। जो कि कॉलेज के पास ही किराये में घर लेकर कॉलेज आना-जाना कर पढ़ाई करता था तथा उनका बेटा पढ़ाई में प्रतिभावान एवं अपने कक्षा में प्रथम श्रेणी का छात्र था। जो कि कई बार फोन करके कहा था कि पिता जी मुझे कॉलेज की फीस जमा करनी है मुझे कॉलेज प्रबंधन के द्वारा फीस पटाने हेतु कहा जा रहा है। फिर गोपाल सिदार ने बेटे गौरव को कहा कि कुछ दिन बाद फिस जाम कर देंगे अभी आर्थिक तंगी है। 18 सितंबर की शाम को फिर गौरव का फोन आया और फिर से परेशान होकर फीस के संबंध में कहने लगा, फिर उनके द्वारा 2-4 दिन में फीस की राशि भेजने की बात कही गई। उसी दिन उनके सबसे बड़े बेटे के पास भी गौरव का फोन आया उनसे भी अपने फीस के संबंध में बताया। उस समय उनका बेटा बाहर था वह बोला घर जाके घरवालों से बात करुगां। इस प्रकार सितंबर माह में 3-4 बार फीस के संबंध में फोन लगाया था जिसमें वह हमेशा फीस जमा न करने के नाम से परेशान रहता था। मृतक घर कि आर्थिक स्थिती कमजोर होने के कारण समय पर फीस नहीं जमा कर पाया था।

योगेंद्र देवांगन ने बताया कि अपने पिताजी से गौरव की आखरी बात 18 सितंबर को बात हुए थी। फिर 22 सितंबर को उसके मित्र महेश बघेल द्वारा उनके पिताजी को फोन कर जानकारी दिया गया कि आपके बेटे ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है।

मृतक के पिता गोपाल सिदार ने कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि गौरव सिदार को कॉलेज प्रबंधन की ओर से फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था जिस कारण गौरव सिदार ने कॉलेज प्रबंधक एवं संचालकगण से परेशान होकर आत्महत्या जैसी बड़ा कदम उठाया। इस घटना से उनके परिवार को बहुत आहत पहुंचा है।

मैं पुलिस प्रबंधन से मांग करता हूं कि आदर्श कॉलेज प्रबंधन एवं संचालकगण के खिलाफ आत्महत्या के दुष्प्रेरण के तहत प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करें एवं गौरव सिदार को न्याय दिलाकर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here