जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता सम्पन्न
विधायक श्री मंडावी ने एकलव्य विद्यालयों के विजेता खिलाड़ियों को पुरूस्कार वितरण कर किया प्रोत्साहित
,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,
बीजापुर एजुकेशन सिटी में आयोजित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। हमेशा मेहनत लगन और पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें चाहे पढ़ाई हो या खेल और अपने लक्ष्य को पाने के लिए हमेशा बेहतर कोशिश करनी चाहिए। विजेता खिलाड़ियों को आगामी चरण के प्रतियोगिता में सफल होने की शुभकामनाएं दी वहीं जो सफल नहीं हो पाएं उन्हे और भी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित किया और कहा कि हार और जीत जीवन का हिस्सा है, जो हारे हैं उन्हें निराश नहीं होना है बल्कि और भी कोशिश करना और सोचना है कि कहां पर हमने कम मेहनत किया जिसे आगे और सुधार कर विजेता बन सकते हैं।
बीजापुर स्थित एजूकेशन सिटी में दो दिवसीय जिला स्तर प्रतियोगिता का आयोजन 14 एवं 15 अक्टूबर को हुई जिसमें लंबी दौड़, लंबी कूद, रिलेरेस, ऊंची कूद, गोलाफेक, तवा फेक, भाला फेंक, कबड्डी, खो-खो, व्हालीबाल, फुटबाल, बैडमिंटन, तीरंदाजी सहित विविध खेलों में जिले के सभी विकास खंड से 378 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें सामूहिक खेल के अर्न्तगत फुटबाल में बालक वर्ग भैरमगढ़ प्रथम स्थान पर रहे एवं उसूर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं बालिका वर्ग में भी भैरमगढ़ प्रथम एवं उसूर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। व्हालीबाल बालक वर्ग में भैरमगढ़ ने प्रथम एवं उसूर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में बीजापुर ने प्रथम उसूर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो बालक वर्ग में बीजापुर प्रथम एवं भैरमगढ़ द्वितीय स्थान एवं बालिका वर्ग में उसूर प्रथम एवं बीजापुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक में भैरमगढ़ प्रथम एवं उसूर न दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में भोपालपटनम प्रथम एवं बीजापुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सर्वश्रेष्ठ 94 अंक के साथ बीजापुर को आल ओवर चैंपियनशिप मिला। खेल में बेस्ट चैंपियन खिलाड़ी उसूर से गोविंद कोरसा, भैरमगढ़ से कुमारी सीता बेड़जा, भोपालपटनम से कुमारी कल्पना वासम एवं बीजापुर से कुमारी विनीता तेलम को मिला।
समापन समारोह में उपस्थित अतिथिगण जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, उपाध्यक्ष श्री सोनू पोटाम, सरंपच श्रीमती मंगली कुड़ियम एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष उसूर ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री प्रशांत कुशवाह बीईओ श्री जाकिर खान सहित एकलव्य विद्यालयों के प्राचार्यगण, मंडल सयोजक क्रीड़ा शिक्षक सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं खिलाड़ी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।