*36वी नेशनल गेम्स के लिए छत्तीसगढ़ सॉफ्टबॉल की टीम हुई रवाना* ,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,

0
102

*36वी नेशनल गेम्स के लिए छत्तीसगढ़ सॉफ्टबॉल की टीम हुई रवाना*

,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,

बीजापुर गुजरात में आयोजित हो रहे नेशनल गेम्स प्रतियोगिता के सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों का
आज रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय कैंप के समापन समारोह में रायपुर पश्चिम क्षेत्र विधायक संसदीय सचिव माननीय श्री विकास उपाध्याय जी के द्वारा सॉफ्टबॉल खेल के खिलाड़ियों को ट्रैक सूट एवं कीट माननीय महोदय जी के द्वारा वितरित किया गया ज्ञात हो कि नेशनल गेम्स में प्रदेश से एक मात्र टीम गेम सॉफ्टबॉल की प्रतियोगिताएं 7 से 12 तारीख तक गुजरात के गांधीनगर में आयोजित होंगी जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश की सॉफ्टबॉल में पुरुष एवं महिला दल की टीमें क्वालीफाई करके नेशनल गेम्स तक पहुंची है 40दिवसीय कैंप समापन समारोह में आज छत्तीसगढ़ प्रदेश सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन के महासचिव श्री ओपी शर्मा जी प्रदेश बॉडीबिल्डिंग सचिव श्री संजय शर्मा जी समस्त खिलाड़ी एवं कोच अमित कुमार वरु सिया राम पटेल भूपेंद्र साहू प्रदीप साहू एवं चंद्रशेखर पुरी श्रम निरक्षक /हेड कोच बीजापुर सोपान करनेवार शामिल थे छत्तीसगढ़ की सॉफ्टबॉल महिला टीम में बीजापुर से अरुणा पुनेम ज्योति हैमला रायपुर से प्रीति वर्मा नेहा बरखा कविता सेना अंजना दांडी गंगा एवं दुर्ग से सोनाली कवर्धा से कविता गौरी शालू तमन्ना विजयलक्ष्मी जानकी है। बीजापुर की अरुणा अब तक 8 नेशनल और 1 इंटरनेशनल खेल चुकी है वही ज्योति हेमला भी 7 नेशनल में अपना योगदान दिया है बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के सॉफ्टबॉल खेल की उपलब्धियों में स्थानीय विधायक श्री विक्रम मांडवी एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा जी प्रभारी श्री फागेश सिन्हा जी ने उज्वल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here