पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु 25 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,
बीजापुर आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, आईटीआई एवं पालिटेक्नीक संस्थाओ में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों से शिक्षा सत्र 2022-23 के तहत 12वी से उच्चतर कक्षाओं हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 25 अक्टूबर 2022 तक वेबसाईटhttp://postmatric-scholarship.cg.nic.in पर ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इसके पश्चात् संबंधित संस्थाओं द्वारा 31 अक्टूबर 2022 तक ड्राफ्ट प्रस्ताव लाक करने सहित 10 नवंबर 2022 तक स्वीकृति आदेश लॉक किया जाएगा। उक्त निर्धारित तिथियों के बाद शैक्षणिक सत्र 2022-23 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन स्वीकृत नही किये जाएंगे और ड्राफ्ट प्रस्ताव अथवा स्वीकृति आदेश लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। नियत तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नही करने पर छात्रवृत्ति से वंचित रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए संबंधित संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।