थाना मोहला पुलिस की क्रिकेट सटोरियों पर कार्यवाही आरोपी जगह बदल – बदल कर लिखते थे क्रिकेट सट्टा पट्टी 02 आरोपियों के कब्जे से नगदी , 02 नग डाटपेन , 12 नग क्रिकेट सट्टा पट्टी , 02 नग मोबाईल एवं एक टोवेटा कार क्रमांक CG04 ML 6100 किया गया जप्त दिनांक 03/10/22 दिनांक 02.10.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ लोग टोवेटा कार क्रमांक सीजी 04 एमएल 6100 में बैठकर मोहला में क्रिकेट सट्टा पट्टी खिला रहे है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर – अं चौकी श्री अक्षय कुमार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन में निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर टोवेटा कार क्रमांक सीजी 04 एमएल का पिछा करते उक्त कार को जैन पेट्रोल पंप मोहला के पास घेराबंदी कर रोका , उक्त कार पर दो व्यक्ति मिन्टू उर्फ राकेश पिता दिलीप कुमार उम्र 39 साल एवं सलीम खान पिता ए . आर . खान उम्र 50 साल दोनो निवासी अम्बागढ़ चौकी थाना अम्बागढ़ चौकी जिला मोहला मानपुर – अं . चौकी बैठे थे जिसके कब्जे से नगदी 20000 / – रूपये , 02 नग डाट पेन , 02 नग मोबाईल , 12 नग क्रिकेट सट्टा पट्टी , 01 नग टोवेटा कार क्रमांक सीजी 04 एमएल 6100 को समझ गवाहान के मुताबिक जप्ती पत्र के जप्तकर आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 ( क ) जुआ एक्ट के तहत विधिवत दिनांक 02.10.2022 को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों को पकड़ने में सउनि जगमोहन कुंजाम , प्र . आर . भरत लाल मंडावी , आर . तरूण सोनी का विशेष योगदान