एक समय जंहा नक्सलियों की तूती बोलती थी आज वँहा शिक्षा बोलती है,,,,, मदनवाड़ा क्षेत्र के शैक्षणिक स्तर को कलेक्टर एसपी ने सराहा,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,

0
110

एक समय जंहा नक्सलियों की तूती बोलती थी आज वँहा शिक्षा बोलती है,,,,,

मदनवाड़ा क्षेत्र के शैक्षणिक स्तर को कलेक्टर एसपी ने सराहा,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,

मोहला ,मानपुर ::::::: एक समय था जब मदनवाड़ा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों की तूती बोलती थी ,उस समय यँहा का शिक्षा का स्तर बहुत ही नीचे था,लेकिन आज वँहा के बच्चे शिक्षा को बहुत ही ज्यादा महत्त्व देते है और मदनवाड़ा जैसे क्षेत्र में एक शिक्षा की अलख जगाने में वँहा के ग्रामीण और स्कूल के गुरुओं का बहुत बड़ा हाथ है,इसलिए तो यह देखने के लिए कलेक्टर और एसपी भी उस क्षेत्र के स्कूलों में पहुचे थे।

नवीन जिला मोहला मानपुर चौकी के कलेक्टर एस जयवर्धन एवं एसपी वाय अक्षय कुमार मदनवाड़ा सीतागाँव के दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने मदनवाड़ा के प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर व एसपी ने छात्रों से विषय आधारित सवाल पूछे जिसका बच्चों ने बेझिझक जवाब दिया ।

बच्चों से जवाब सुनकर कलेक्टर व एसपी काफी प्रसन्न्न हुए और मदनवाड़ा क्षेत्र में हो रहे शैक्षणिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नवीन जिला के ऐसे सुदूर वनांचल क्षेत्र में शिक्षा का अच्छा स्तर यंहा के भविष्य के लिए अच्छा संकेत है ।

निरीक्षण के दौरान मदनवाढ़ा संकुल केंद्र के समन्वयक शेखर ठाकुर भी उपस्थित रहे उन्होने संकुल क्षेत्र की स्थानीय स्कूली समस्याओं व शैक्षणिक स्तर की प्रगति के लिए संकुल स्तर से हो रहे प्रयासों की जानकारी अधिकारियों को दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here