*ग्रामीणों ने किया चोर को पुलिस के हवाले…. पढ़े पूरी खबर……राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
233

*ग्रामीणों ने चोर को किया पुलिस के हवाले*
डोंगरगांव : खुज्जी अंचल में हो रही लगातार चोरियों से लोगों की नींद हराम हो गई है वहीं बीते बुधवार की रात लगभग 8 बजे खुज्जी के एक किसान के खेत से फेंसिंग तार की चोरी करते एक युवक को पकड़कर लोगों ने उसकी जमकर खातिरदारी कर दी उक्त आरोपी को डोंगरगांव पुलिस के हवाले कर दिया गया उक्त चोर ने अपने आप को ग्राम आरी का निवासी बताया है।विदित हो कि इससे पूर्व भी ग्राम खुज्जी सहित अंचल के कई गांव के किसानों के खेतों से पम्प केबल तार, जाली तार ,झटका मसीनो की चोरी सहित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के ताले तोड़कर हजारों रुपये एवम समानो की चोरी की घटनाएं हो चुकी है ,अभी हाल ही में डोंगरगांव थाना छेत्र के ग्राम करमरी में भी केबल तार चोरी की घटना से करमरी ग्राम के कुछ स्कूली छात्रों सहित ग्रामीणों को पुलिस की प्रताड़ना झेलनी पड़ी थी जिस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने थाने का घेराव भी किया था ,अब इस चोर के पकड़े जाने से अंचल में हुई चोरियों का खुलासा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here