पिकअप व बाइक की भिड़त! दोनों वाहनों में लगी आग, एक की मौत……… दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,,,
धमतरी::::::::. जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिकअप व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक और पीकअप में आग लग गई, हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि पिकअप चालक मौके से फ़रार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुराडीह मोड़ का है। जहां पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद बाइक सवार दूर जाकर गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद पिकअप करीब 100 मीटर तक बाइक को घसीटते हुए आगे ले गया। जिससे बाइक के पेट्रोल टंकी फट गया, और बाइक व पिकअप दोनों को आग ने अपने चपेट में ले लिया। जिसके बाद पिकअप चालक खुद को बचाकर मौके से भाग गया।
आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
जिसके बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।
मृतक की अब तक पहचान नहीं की जा सकी है।