अवैध तरीके से विस्फोटक परिवहन करते , 02 माओवादी सहयोगी गिरफ्तार,,,, कब्जे से कार्डेक्स वायर, जिलेटीन राड एवं डेटोनेटर बरामद,,,, थाना आवापल्ली की कार्यवाही ,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,

0
217

अवैध तरीके से विस्फोटक परिवहन करते 02 माओवादी सहयोगी गिरफ्तार,,,,
कब्जे से कार्डेक्स वायर, जिलेटीन राड एवं डेटोनेटर बरामद,,,,
थाना आवापल्ली की कार्यवाही ,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,

बीजापुर ::::::: दिनांक 21-9-2022 को मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी आवापल्ली निरीक्षक धरमा राम तिर्की के हमराह बल द्वारा तालपेरू पेट्रोल पम्प के पास तलाशी कार्यवाही में काले रंग के मोटर सायकल पेशन प्रो में 02 माओवादी सहयोगियों को विस्फोटक सामग्री अवैध रूप से परिवहन करते पकड़ा गया ।

तलाशी के दौरान हेमला संतोष पिता बोर्रा उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया पेगड़ापल्ली थाना तर्रेम एवं बाबूराव कारम पिता किस्टैया उम्र 31 वर्ष निवासी पेगड़ापल्ली थाना तर्रेम को भागने का प्रयास करते हुये हमराह बल के द्वारा पकड़ा गया ।

पकड़े गये व्यक्ति में से संतोष हेमला के पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में 05 मीटर लाल रंग कार्डेक्स वायर, 05 नग जिलेटीन एवं डेटोनटर बरामद हुआ ।

उक्त विस्फोटक के परिवहन के सबंध मे दस्तावेजों के बारे में पूछे जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया ।

बारिकी से पूछताछ पर अज्ञात माओवादी द्वारा विस्फोटक सामग्री दिया जाना एवं उक्त विस्फोटक को तर्रेम पेगड़ापल्ली के सक्रिय माओवादियों को देने जाना बताया गया ।

पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना आवापल्ली में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जायेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here