भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सीआरपीएफ कैम्प में निशुल्क पल्स आक्सीमीटर का किया गया वितरण
,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,
बीजापुर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. सुनील भारती के मार्गदर्शन में जिला संगठक भारतीय रेडक्रास सोसायटी श्री नरवेद सिंह एवं वालिंटियर संतोषी कावरे द्वारा जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डो सहित विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्र चेरपाल, रेड्डी, ईलमिड़ि, मद्देड़, मोदकपाल, आवापल्ली एवं सीआरपीएफ कैम्प 85 बटालियन, बीजापुर, पोजेंर चेरपाल में निःशुल्क पल्स आक्सीमीटर का वितरण किया गया। उक्त आक्सीमीटर निःशुल्क वितरण हेतु केन्द्र राज्य कार्यालय से प्रदाय किया गया है।