*छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक का बीजापुर प्रवास के दौरान विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी ने किया आत्मीय स्वागत* ,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

0
110

*छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक का बीजापुर प्रवास के दौरान विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी ने किया आत्मीय स्वागत*

,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

बीजापुर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक का बीजापुर में प्रथम प्रवास के दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने किया आत्मीय स्वागत, श्रीमती नायक ने विधायक श्री मंडावी के साथ सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया सखी में संचालित सभी सुविधाओं का जायजा लेते हुए आश्रय प्राप्त बालिका से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली सखी वन स्टॉप सेंटर के लिए भवन की जानकारी पूछने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में सखी वन स्टॉप सेंटर के लिए नए भवन हेतु जगह चयन किया जा चुका है एवं समस्त जानकारी शासन को प्रेषित की जा चुकी है।
*डॉ. नायक ने बीजापुर स्थित सीमार्ट का किया अवलोकन*

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने महिला उत्पीड़न के प्रकरणों की सुनवाई हेतु एक दिवसीय प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ मार्ट (सीमार्ट) का अवलोकन किया सीमार्ट छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके तहत स्थानीय उत्पाद एवं महिला स्वसहायता द्वारा निर्मित समानों का विक्रय किया जा रहा है। सीमार्ट के संचालन से समूह की महिलाएं एवं स्थानीय कारीगरों में आजिविका के स्त्रोत बढ़ा है। अवलोकन के दौरान अध्यक्ष श्रीमती नायक ने अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों को विक्रय हेतु रखने के निर्देश दिए वहीं सीमार्ट से दैनिक उपयोगी वस्तुएं खरीदकर समूह की महिलाओं का हौसला बढ़ाया और मार्गदर्श भी दिया। इस दौरान राज्य महिला आयोग के सदस्य श्रीमती नीता विश्वकर्मा, श्रीमती अर्चना उपाध्याय एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here