*कांग्रेस विधायक इंद्रशाह मंडावी ने समस्या का समधान तुरंत किया…..पढ़े पूरी खबर…राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
78

जिला मोहला मानपुर अं.चौकी के ग्राम बोरिया मोकासा में किसान रथ को अंतर जिला भ्रमण कार्यक्रम हेतु हरी झंडा दिखाकर रवाना करने हेतु संसदीय सचिव का बोरिया दौरा था।
इस दौरान बिजली की समस्या से बोरिया क्षेत्र के ग्रामीण 10-15 दिनों से परेशान थे विधायक का बोरिया में आगमन सुनकर सभी ग्रामीण विधायक के पास अपना समस्या लेके आए।
विधायक ने त्वरित कार्यपालन अभियंता विद्युत को दूरभाष से निर्देशित किया और विधायक के निर्देश पर तुरंत गांव में 25 केवी का नया जैमर लगाया गया है। जिससे गांव में अब रोशनी फेल गई है।
विधायक की कार्यशैली से खुश होकर ग्रामीणों ने विधायक की भूरी भूरी प्रशंसा की एवम शुभकामनाएं दिया।
जनपद अध्यक्ष मानपुर दिनेश शाह मंडावी, सईदा खान, संजय जैन महामंत्री, लच्छू सबले, मनीष निर्मल, शमीम तिगाला, रामकेवल विश्वकर्मा, अवध चुरेंद्र, बालचंद कोरेटी, सरपंच बृजलाल, घसिया नाग, करण बोगा ने विधायक का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here