शासन की योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार से दीपा बनी आत्मनिर्भर
,,,,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,
बीजापुर बीजापुर जिले के उसूर निवासी कुमारी दीपा ने बीएससी की पढ़ाई करते हुए स्वरोगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने का सपना देखा, घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी स्वरोजगार अर्न्तगत बेकरी का व्यवसाय करने की दीपा ने ठान ली फिर जगदलपुर में रहते हुए मेसर्स अक्षीता कुकींग एवं बेकरी से बेकरी कार्य का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं के व्यवसाय स्थापित करने की सोची किंतु आर्थिक स्थिति सही नही होने के कारण यह सपना अधूरा लग रहा था। किन्तु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बीजापुर ने दीपा के सपना को पूरा किया। जहां उन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत 3 लाख 16 हजार रूपए का ऋण प्रदाय किया गया। योजना के नियमानुसार उद्यमी को उद्योग विभाग द्वारा व्यवसाय का सफल संचालन हेतु ऑनलाईन माध्यम से 11 दिवस का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया गया। तत्पश्चात बैंक द्वारा ऋण संवितरण किया गया। हितग्राही अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला उद्यमी होने के कारण ऋण स्वीकृत राशि पर 35 प्रतिशत की दर से 1 लाख 10 हजार 6 सौ रूपए विभाग द्वारा अनुदान प्रदाय किया गया। कुमारी दीपा ने मेसर्स एबी बेकरी को ग्राम उसूर में संचालित कर रही है। उसूर ग्राम की स्थिति मध्य क्षेत्र में होने के कारण आवश्यक सामाग्री हेतु उसके आश्रित गांव के लोगों का आना जाना लगा रहता है। तथा उसूर पुलिस थाना एवं उसके आस-पास में छत्तीसगढ़ पुलिस एवं केन्द्रीय फोर्स के कई कैम्प होने के कारण बेकरी समान की अच्छी मांग है। उक्त बेकरी कार्य से प्रतिमाह लगभग 20 हजार रूपये की निरंतर आमदनी हो रही है और वह बैंक की किश्तों का भुगतान भी नियमित रूप से कर पा रही है। अपने मेहनत एवं लगन से व्यवसाय को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है, साथ ही परिवार भी खुशहाल जीवकोपार्जन कर पा रही है।