*_एसडीएम उसूर के द्वारा तीन उचित मूल्य की दुकान को अनियमितता पाए जाने पर किया गया निलंबित।_*
,,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,
बीजापुर -एसडीएम उसूर श्री मनोज कुमार बंजारे के निर्देशानुसार श्री पंकज पोर्ते खाद्य निरीक्षक उसूर के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत बासागुड़ा , मल्लेपल्ली एवं चिपुरभट्टी का जांच किया गया ।जांच के दौरान तीनों उचित मूल्य की दुकानों में अनियमितता पाई गई। जिसके पश्चात एसडीएम उसूर के द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। नियत समयावधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करने के कारण एसडीएम उसूर के द्वारा तीनों उचित मूल्य की दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अगामी आदेश पर्यन्त नजदीकी उचित मूल्य की दुकान में संलग्न किया गया है।शासकीय उचित मूल्य दुकान बासागुडा को उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत कोण्डापल्ली में ,शासकीय उचित मूल्य दुकान मल्लेपल्ली को उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत हीरापुर में तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान चिपुरभटटी को ग्राम पंचायत शासकीय उचित मूल्य दुकान पंचायत कोंडापल्ली में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अगामी आदेश पर्यन्त तक अस्थाई रूप से संलग्न किया किया गया हैं।
साथ ही ग्राम पंचायत गलगम के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान गलगम के संचालन में असमर्थ होने एवं दुकान संचालन से पृथक करने हेतु प्राप्त प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए उक्त दुकान का संचालन हेतु शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत पुजारी कांकेर में आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से संलग्न किया गया है।