भोपाल पटनम बना तस्करों का अड्डा,,,,, भोपाल पटनम से जर खान की रिपोर्ट,,,,

0
70

भोपाल पटनम बना तस्करों का अड्डा,,,,,
भोपाल पटनम से जर खान की रिपोर्ट,,,,

विगत कुछ समय से भोपाल पटनम क्षेत्र तस्करी मामले में सुर्खियों में है ,,

भोपाल पटनम :::: जिले के भोपाल पटनम मे कुछ समय पूर्व तिमेड और तारलागुडा सीमा क्षेत्र में गौ (गायो) की तस्करी करते पकडा गया था इसके कुछ समय बाद ही तिमेड नाका से सुरक्षा हटा लिया गया इसके बाद तो गौ तस्करों कि तो बल्ले बल्ले ।

* इसके बाद सुरू हुआ अंतर्राष्ट्रीय सीमा में अवैध रेत परिवहन जिसका भी सोसलमिडिया में समाचार के बाद ही अंकुश लग पाया वर्ना सम्बंधित विभाग तो अपनी रोटी सेकने में मस्त थे जब छत्तीसगढ़ का रेती छत्तीसगढ़ में उपयोग हेतु स्थानीय लोगों को निजी उपयोग हेतु परिवहन हेतु प्रतिबंध लगा है तो अंतरराज्यीय में परिवहन होना समझ से परे है।

* कुछ समय से सागौन तस्करी भी बडे जोरों से चल रहा है ।

भोपाल पटनम में अंतरराज्यीय तस्करों को क्षेत्र में देखा जा रहा है ।
और प्रायः तस्करी में कामयाब भी हो जाते हैं
होंगे भी क्यों नहीं जब सम्बंधित विभागों से आश्रय जो मिला है।

जब स्थानीय स्तर पर मनाही है तो दूसरे राज्य में कैसे परिवहन हो जाता है।

* अब बात आती है सीमा वर्ती राज्य में प्रतिबंधित नशीली पदार्थों का ,,,,तस्करी कि जैसे गुड गुडाखु तम्बाकू जैसे पदार्थों का वैसे तो यह सभी सामाग्री छत्तीसगढ़ राज्य में प्रतिबंधित नहीं है मगर इनकी तस्करी इसी रास्ते से जाती है और इसमें भी भारी भरकम सेटिंग का खेल होता है ।

आज कि ताजी घटना जो वन विभाग भोपाल पटनम के नाके पर हुआ जिसमें गुड होना बताया जा रहा है।

अगर किसी व्यापारी गुड होता तो वह छत्तीसगढ़ राज्य में कहीं भी परिवहन कर सकता था विश्वासनीय सूत्रों से पता चला कि वह गुड तो राशन का था जिसे तस्कर राशन दुकानों से एकत्रित कर तस्करी करते हैं ।

* अब बात आती है चोरी की कुछ समय से चोरों की भी चांदी हो गई है ।

आये दिन दुसरे राज्यों से नये नये लोगों को फेरी वाले के रूप में देखा जा रहा है ।

जो दिन में रेकी करते हैं मौका देख अंजाम करने में सफल हो जाते हैं ।

चाहे वह कबाडी वाले हो या कुर्सी वाले हो या फिर कंबल वाले इनका न तो पुलिस में रिकॉर्ड होता है और ना ही नगर पंचायत में ऐसा ही वाकया भोपाल पटनम के शिवमंदिर मे देखा गया ।

इस मंदिर में लगातार दो दो बार चोरी होना भी कई संदेह को जन्म देती है ।

मजेदार बात तो यह है कि शासन जगह जगह तो चेकपोस्ट तो लगा दी पर वहाँ न तो C C केमरा लगा रही है कहीं इसे भी तस्कर तो मना नही किये?

कहीं इनका पूरा खेल ही कैमरे में कैद हो जाती
जब दुसरे राज्यों के हर चेकपोस्ट पर C C कैमरे लग सकतें है तो भोपाल पटनम के सीमावर्ती चेकपोस्टो पर क्यों नहीं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here