मोहला : कलेक्टर एस. जयवर्धन ने शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का किया शुभारंभ

0
181

13 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का आयोजन
मोहला,कलेक्टर मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी एस. जयवर्धन ने शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का शुभारंभ आंगनबाड़ी केन्द्र मोहला सी चिलमटोला से आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को विटामिन ए का सिरप पिलाकर किया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा ठाकुर ने बताया कि यह कार्यक्रम 13 सितंबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित टीकाकरण सत्रों में लक्षित बच्चों को विटामिन ए व आयरन फोलिक एसिड की खुराक दी जाएगी। इस शुभारंभ कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा ठाकुर, परियोजना अधिकारी योगेश भगत, हेल्थ सुपरवाइजर मन सुखी लाल कोर्राम, बीईटीओ करण सिंह, महेश साहू, सुरेंद्र भारद्वाज और आईसीडीएस की सुपरवाइजर सुरजा ध्रुव, चिलमटोला की मितानिन उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here