युवा-मितान के सदस्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता हेतु कर रहे है जागरूकता कार्यक्रम,,, भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,

0
73

युवा-मितान के सदस्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता हेतु कर रहे है जागरूकता कार्यक्रम,,,
भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,

श्रमदान कर लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है,,,

बीजापुर :::::: युवा मितान क्लब गंगालूर के युवाओं द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का संदेश देने नित नए कार्यक्रम कर रहे है जिसका सकारात्मक परिणाम मिल रहा है 09 सितंबर को युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा बालक आश्रम गोंगला,कन्या आश्रम गंगालूर और स्वास्थ्य केंद्र गंगालूर मे साफ-सफाई कर श्रमदान किए सभी जगहों पर मच्छर से बचाव हेतु दवाई छिड़काव भी किया गया लोगों को मलेरिया से बचने मच्छरदानी का नियमित उपयोग करने प्रेरित किया गया वहीं शासन की विभिन्न योजनाओं का बेहतर लाभ उठाने ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।युवा मितान अब स्वयं को सशक्त करने व शासन -प्रशासन की योजनाओं के क्रियान्वयन मे भी अपनी भूमिका निभा रही है जिला प्रशासन द्वारा आयमूलक गतिविधियों से भी युवा मितान को जोड़ा जा रहा है इसी क्रम में गंगालूर के तीन युवाओं को बिजली मीटर रीडिंग कार्य हेतु चयन किया गया है जिससे उन्हें आर्थिक संबल मिलेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here