ग्रामीण उद्यमिता विकास की बन रही रणनीति
स्व सहायता समूह की महिलाओं के आजीविका गतिविधि को उद्यमिता विकास से जोड़ना प्रमुख लक्ष्य,,,,,,,, भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,,
बीजापुर ::::::: जिला पंचायत सभागार में 9 सितंबर को सूक्ष्म उद्यमिता विकास योजना अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सहायक राज्य परियोजना प्रबंधक श्री मनोज मिश्रा ने उद्यमिता विकास संबंधी कार्य शैली जैसे उद्यमी का चयन करना, बिजनेस प्लान तैयार करना, ऋण देना एवम मॉनिटरिंग करना बताया ।
जिला पंचायत सीईओ श्री रवि कुमार साहू ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उपस्थित अमलो को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले की ग्रामीण क्षेत्र में बहुत सी महिलाएं छोटे छोटे व्यवसाय से जुड़कर अपना जीवन यापन कर रही हैं, उन महिलाओं का चिन्हांकन कर उन्हें योजना के बारे में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराकर लाभान्वित करना है।
कार्यशाला में जिले में चल रहे अन्य आजीविका गतिविधियों को उद्यमिता विकास से जोड़ने के बारे में चर्चा की गई। सभागार में उपस्थित बीआरसी सदस्यो एवम सीआरपी ई पी को उनके कार्य दायित्व के बारे में विस्तार से बताया गया।इसके उपरांत विकास खण्ड बीजापुर में गैर कृषि कार्य के निरीक्षण वा भ्रमण किया गया।
जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी फागेश कुमार सिन्हा ने जनपद पंचायत परिसर में स्थित मसाला यूनिट सेंटर, ईटपाल गौठान, के बारे में विस्तार से जानकारी दी व भ्रमण करवाया एवम महिलाओ द्वारा तैयार किए जा रहे प्रोडक्ट एवम उनके कार्य के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यशाला में सहायक परियोजना अधिकारी मनीष सोनवानी, डीपीएम निखिल महापात्रा,बीपीएम ऋतु सोनी वाय पी शिवरात्रि भुआर्य एवं एरिया कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे।