समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं तथा खेलकूद में विशिष्ट योग्यता रखने वाले समाज के आदिवासी बच्चों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव शामिल हुए
मनीष कौशिक की रिपोर्ट
आदिवासी समाज द्वारा विकासखंड अंबागढ़ चौकी के मेहनतकश प्रतिभावान छात्रों, खिलाड़ियों तथा उत्कृष्ट शिक्षक के सम्मान के लिए अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम कौड़ीकसा एक दिवसीय आदिवासी प्रतिभा सम्मान समारोह सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं तथा खेलकूद में विशिष्ट योग्यता रखने वाले समाज के आदिवासी बच्चों को सम्मानित किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव शामिल हुए| इस दौरान श्री ठाकुर ने अपने वक्तव्य में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों नौजवान युवाओं को जीवन में शिक्षा खेलकूद का जीवन में महत्व समझाते हुए
आदिवासी समाज के उत्थान के लिए अपना भरसक प्रयास कर समाज, राज्य तथा देश का नाम गौरवान्वित करने प्रेरित किया| इस दौरान विशेष अतिथि श्री आर . एल . ठाकुर ( जिला शिक्षा अधिकारी ), श्री अर्जुन कुमार कुर्रे (अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अंबागढ़ चौकी), श्री हीरा सिंह घावड़े ( मुख्य अभियंता मर्चेंट नेवी भारत सरकार ) श्री चन्द्रेश ठाकुर ( जनसंपर्क अधिकारी बालोद ) इजी . श्री बीरबल उइके कार्यपालन अभियंता राज . ) इजी . श्री मनहरण लाल चंद्रवंशी ( उप अभियंता रायपुर ) श्री सुनील कोड़ापे ( जी . ई . राजनांदगांव ) कु . जितेश्वरी अलेन्द्र ( अबकारी अधिकारी राज . ) श्री आशुतोष मंडावी ( प्राध्यापक कुशाभाऊ ठाकरे वि.वि. रायपुर ) श्री फनेश्वर पिथौरा ( रवाद्य निरीक्षक धमतरी ) श्री कन्हैया परतेती ( भूतपूर्व सैनिक ) श्री डॉ . लोचन सिंह कुंजाम ( पशु चिकित्सा विभाग अ . चौकी ) श्री नोहर सिंह धनजय ( ब्लाक अध्यक्ष हल्बा समाज ) श्री संत राम नेताम ( ब्लाक अध्यक्ष गोड़ समाज ) श्री राम कृष्णा चंद्रवंशी ( ब्लॉक अध्यक्ष कवर समाज ) श्री दरोगा राम नेताम ( ब्लॉक अध्यक्ष गोड़ समाज ) श्री अरविंद गोटे ( जिला अध्यक्ष अजजा शासकीय सेवक संघ मोहला , मानपुर , चौकी ) श्री चेतन भुआर्य ( ब्लाक अध्यक्ष अजजा चौकी ) एवं
बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे|