भोपालपटनम ब्लाक में श्री गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है धर्म के प्रति जागरूक बढ़ रही है लोगो में पुरूषों के मुकाबले महिलाओं में धर्म के प्रति ज्यादा दिखाई दे रही है श्रद्धा भाव ,,,,,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,

0
126

भोपालपटनम ब्लाक में श्री गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है धर्म के प्रति जागरूक बढ़ रही है लोगो में पुरूषों के मुकाबले महिलाओं में धर्म के प्रति ज्यादा दिखाई दे रही है श्रद्धा भाव

,,,,,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,

भोपालपटनम हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भोपालपटनम नगर में श्री गणेश नवरात्री महोत्सव बड़े ही श्रद्धा भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिसके लिए भोपालपटनम के हृदय स्थल क्लब प्रांगण को सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के द्वारा साज सज्जा किया गया। और कल दिनाँक 31 08 2022 के शाम सुभ मुहूर्त में मूर्तिकार श्री भरत देहारी जो कि पेसे से एक शिक्षक है मगर भोपालपटनम में पिछले कई वर्षों से गणेश के मूर्तियों को तरासने में इनकी एवं इनके पुत्र दुष्यन्त देहारी का पहचान अलग है। इनके द्वारा बनाया गया श्री गणेश जी की मूर्ति को परम्परा अनुसार इनके गृह निवास स्थान से नगर के पण्डित दत्तात्रेय शर्मा जी के द्वारा पूजापाठ कर बाजे गाजे के साथ श्री गणपति जी की जय जयकार के नारे लगाते हुए क्लब भवन में विधि विधान से पूजा अर्चना कर अखण्ड ज्योति जलाकर पूजा के प्रथम देव श्री गणेश का प्रथम दिन के पूजा के साथ नवरात्रि प्रारंभ हो जाता है। श्री गणेश जी के पास रोज सुबह शाम पण्डित के द्वारा पूजा की जाती है।और प्रसाद वितरण किया जाता है। इसके अलावा नगर में पुराना ब्लाक पारा राजापारा बजारपारा शिव मंदिर प्रांगण में भी श्री गणेश जी का मूर्ति स्थापना कर बड़े ही श्रद्धा भक्ति से पूजा अर्चना किया जा रहा है। नवरात्रि के इन दिनों नगर में चारो ओर भक्तिमय वातावरण बना रहता है। और गणेश जी के पण्डालों में विशेष कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है। नगर के अलावा भोपालपटनम ब्लाक के लगभग सभी गाँवो बारेगुड़ा वरदली लिंगपुर उल्लूर तिमेड रुद्रारम चेरपल्ली मद्देड में मंगलमूर्ति विघ्नहर्ता श्री गणेश जी का मूर्ति स्थापनकर भक्तिमय वातावरण में नवरात्री मनाया जा रहा है। दसवे दिन अनंत चतुर्दशी के दिन वाहनों को सजा कर श्री गणेश जी का मूर्ति को वाहन में पूरे नगर में बाजे गाजे व डी जे के साथ झांकी निकालकर नगर भ्रमण कर इंद्रावती नदी में मूर्तिं को विसर्जन किया जाता है। इन दिनों नगर व गाँवो में भक्तिमय वातावरण बना रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here