*विधायक मंडावी ने किया मछली बीज का वितरण*
भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,
*मार्केट से आधी कीमत पर मछली बीज मिलने से मत्स्य कृषकों मे उत्साह का माहौल*
*16समूह एवं व्यक्तिगत हितग्राहियों को 10 लाख मछली बीज किया गया वितरण*
बीजापुर :::02सितंबर2022- जिले मे पहली बार मत्स्य कृषको को शासकीय दर पर बाजार से आधी कीमत पर गुणवत्ता युक्त मछली बीज मिलना प्रारंभ हो गया है।क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने मत्स्य कृषकों व समूह की महिलाओं को मछली बीज वितरण किया और निःशुल्क जाल प्रदाय कर मछलीपालन को बढ़ावा देने प्रोत्साहित किया।जिला प्रशासन द्वारा जिले में मछली की मांग एवं मत्स्य कृषकों को आजिविका प्रदान करने के उद्देश्य से फिशहेचरी का निर्माण नैमेड़ मे किया गया है जनवरी 2022से कार्य प्रारंभ करते हुए फिशहेचरी द्वारा इस वर्ष मछली बीज प्रदाय किया जा रहा है ।शासकीय दर पर उन्नत किस्म के रोहु, मिरकल एवं कतला के बीज को लेने जिले दूरस्थ क्षेत्रों के किसानों की रुझान बढ़ रहा है उसूर ब्लॉक के दूरस्थ गांव सहित संड्रा,कोडूपल्ली,मुरदंडा के मत्स्य कृषको ने सस्ते दर पर मछली बीज पाकर बहुत उत्साहित नजर आए उसूर से सुशीला कट्टम और राधा गटपल्ली,फुतकेल से मनीषा मिच्चा एवं दुगईगुड़ा की सरस्वती इरपा ने बताया कि मछली बीज शासकीय दर पर मिलने से मछलीपालन मे सहुलियत होगी।वहीं सहायक संचालक मत्स्य द्वारा बताया गया कि मार्केट में 800-1000 रुपए में मछली बीज बिक रहा जबकि शासन द्वारा निर्धारित दर बहुत ही कम है शासकीय दर 220रुपए प्रति हजार फिंगर लिंग पैकिंग सहित प्रदाय किया जा रहा है जिससे मछली पालन मे किसानों को मछली बीज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा जिले के किसान पंखाजूर, एवं उड़ीसा तक मछली बीज के लिए जाते थे अब जिले बहुत आसानी से सस्ते दर पर मछली बीज मिलने से मछलीपालन को बढ़ावा मिलेगा। विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी ने जिले के मछली पालन करने वाले किसानों, गौठान समिति, एवं व्यक्तिगत हितग्राहियों को समय-समय पर मछली पालन का प्रशिक्षण देने तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के निर्देश दिए वहीं जिले दूरस्थ क्षेत्रों में मछली बीज प्रदाय करने निर्देश दिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर मछली पालन को बढावा देने के निर्देश दिए वहीं दूरस्थ क्षेत्रों से आए मत्स्य कृषको एवं समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा मछली पालन से आजिविका के स्त्रोत मे अच्छी बढोतरी होती है मन लगाकर अच्छे से कार्य करते रहे शासन की योजना के अनुसार सभी प्रकार की सहयोग एवं सुविधा मत्स्य विभाग से प्रदान किया जाएगा।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बताया जिले में मछली की मांग के अनुरूप फिशहेचरी का निर्माण युद्ध स्तर पर करते चालू सत्र में ही मछली बीज तैयार कर किसानों को दे रहे है किसान इसका भरपूर लाभ उठा रहे है 75 लाख मछली बीज के विरुद्ध 40 लाख बीज कृषको को दिया जा चुका है जल्द ही शेष बीज का भी वितरण किया जाएगा जिले में वर्तमान में 48 टन मछली का उत्पादन किया जा रहा है जिसे 200टन तक बढ़ाने का लक्ष्य रखे है।आने वाले दिनो मे मछलीपालन एक अच्छा आजिविका के स्रोत के रुप मे विकसित होगा।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, सीईओ जिला पंचायत श्री रविकुमार साहू,सीईओ जनपद पंचायत श्री जेआर अरकरा ,पार्टी पदाधिकारी श्री लालू राठौर, सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मीडिया प्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।