*छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई गठन किया गया…मनीष कौशिक की रिपोर्ट*

0
103

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई दुर्गुकोंडल कि गठन किया गया। दुर्गुकोंडल 30 अगस्त 2022 छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई दुर्गूकोंदल का बैठक रखा गया था जिसमे जिला अध्यक्ष श्री उत्तम सिन्हा जी व अरुण मालेकर जी संगठन महामंत्री ,मुकेश रावटे जी जिला संयोजक एजेश्वर उर्वशा जी ब्लॉक सचिव चारामा,रूम लाल जिला जी जिला मीडिया प्रभारी के उपस्थिति मे ब्लॉक पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमे सभी सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया की सभी पदाधिकारी यथावत रहेंगे। साथ ही साथ नये पदाधिकारी की नियुक्ति की गई। जिसमे सर्वप्रथम *ब्लॉक संरक्षक मे* :- श्री धनाजु राम नरेटी जी, श्री देवकु प्रसाद महावीर जी,श्री बलराम भोयर जी, श्री गोविंद नेवरा जी,श्री मनीराम दीवान जी, श्रीमती सुमित्रा बघेल जी, राधिका दरेन्द्र जी रहे। इसी कड़ी मे *ब्लॉक अध्यक्ष* श्री नीलकंठ शोरी जी , *कार्यकारी अध्यक्ष* श्री टीका राम ठाकुर जी का चयन किया गया। *ब्लॉक उपाध्यक्ष* के अंतर्गत विकासखंड दुर्गूकोंदल के को 27 संकुलो को 5 जोन मे विभाजित करते हुए 5 ब्लॉक उपाध्यक्ष बनाये गये जिनके नाम इस प्रकार है:- श्री उत्तम चंद वारे, श्री निर्भय कोवाची,श्री श्याम कचलाम, श्री रत्तीराम खड़हे, श्री दीपक टंडिया, । *ब्लॉक सचिव* के रूप मे श्री जितेंद्र कुमार साहू व सहसचिव श्री घेवरचंद मरकाम जी चुने गये। *कोषाध्यक्ष* श्री महेन्द्र खुडसुगे *सहकोषाध्यक्ष* श्री सोम सिंह नरेटी जी का चुनाव किया गया। *मीडिया प्रभारी* के रूप मे श्री राम सुरोजिया,श्री राकेश ठाकुर,श्री पंकज नरेटी रहे। *संगठन मंत्री* श्री संतोष रावटे, श्री गजेंद्र ठाकुर जी का चुनाव किया गया। *प्रवक्ता* श्री सुनील दर्रो, श्री मुरारी लाल रावटे,श्री जितेंद्र नायक,श्री ठाकुर,श्री निर्भय कोवाची, श्री अजय नरेटी ,श्रीमती दामिनी चुरेन्द्र जी का चयन गया। *ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्यगण* श्री दीपक साहू,श्री उत्तम सोनी, श्री टिमन देहारी, श्री अशोक पुरबिया,श्री प्रवीण दुग्गा, श्री दिनेश ठाकुर,श्री दिनेश भुआर्य, श्री राजिम नायक, श्री हेमलाल कोमरे, श्री जोहर उयके,श्री देवनाथ सर्फे , श्री सुकदु नरेटी, श्री बसंत साहू,श्री नरोत्तम तारम, श्री परमेश गढ़िया, श्री सुरेश गढ़िया, श्री अनिल चंद्रवंशी,श्री अनिल ठाकुर व समस्त सहायक शिक्षक फेडरेशन परिवार दुर्गूकोंदल। श्री उत्तम सिन्हा जी ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा की संगठन आप सभी के सहयोग द्वारा आगे बढ़ेगा व सशक्त मजबूत होगा जब भी संघर्ष का समय होता है तो सम्पूर्ण ब्लॉक के साथियो का सहयोग रहता है केवल कोई भी अकेला संघर्ष नहीं कर सकता क्योकि एकता मे जो बल है उसे कोई झुका नहीं सकता मिलकर संघर्ष करने से हमे मंजिल जरूर प्राप्त होती है। साथ ही साथ अभी केंद्र के समान 34 प्रतिशत डी व (महगाई भत्ता) व सातवे वेतनमान के अनुरूप एच आर ए अर्थात गृह भाड़ा भत्ता की अनिश्चितकालीन हड़ताल की लड़ाई मे हमे मिल जुल कर संघर्ष करना है ये सभी विभाग के कर्मचारी अधिकारी का मौलिक अधिकार है। यह हमारे वेतन का हिस्सा है जिसे हमे कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले करना है जिसमे प्रांत से 106 संगठन हड़ताल कर रहे है जिसका सहायक शिक्षक फेडरेशन समर्थन करता है अतः हमे da व hra संघर्ष करके प्राप्त करना है का ओजस्वी संदेश दिया गया । ब्लॉक अध्यक्ष श्री नीलकंठ शोरी जी द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए चुनाव कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here