*पंद्रह दिन में कैसे कटी रात कैसे कटी दिन ये तो वहां के लोग ही जानेंगे।आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*
कांकेर/कोयलीबेडा़:-
ब्लांक के ग्राम पंचायत कड़मे के आश्रित हेतले गांव मे 15 दिनो से बिजली सप्लाई बन्द था आंधी तुफान के चलते कई पेड़ बिजली लाईन के चपेट में आ गया था जिसके चलते दो पोल भी टूट गया था।जिसकी सूचना विधुत विभाग कोयलीबेडा़ को दिया गया था लेकिन भारी बारिश के चलते नदी नाला में बाढ होने के कारण पोल को गांव तक पहुंचाने में विभाग भी विफल रहा अधिकारी ने ठेकेदार को दिया आश्वसान लेकिन बारिश के चलते समय पर पोल नही पहुचा पाऐ लेकिन गुरूवार को ठेकेदार के द्वारा गांव तक पोल पहुंचाकर दिया पोल आते ही ग्रामीणो ने सहयोग किये और आज दिनांक को विधुत विभाग के कर्मचारी लाईन को ठीक करने में सफल रहे। सहयोग करनेवाले ग्रामवासी लच्छण दर्रो नागेश नेताम अरूण आदि ग्रामीणो ने सहयोग किये।और अब ग्राम पंचायत कडमें के आश्रित ग्राम हेतले में सुचारू रूप से सभी के घरो में जल रही है।