*अजब गजब रहा हड़ताल का छठवा दिन।आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*
कोयलीबेड़ा/पखांजुर:-
छ.ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का अनिश्चितकालीन धरना आज छठवाँ दिन भी जारी। शासन के तरफ से अभी तक कर्मचारियों की मांग को लेकर कोई पहल नहीं किए जाने पर बाध्य होकर कर्मचारी अधिकारी आज छठवाँ दिन भी धरना में बैठे हुए हैं।,,, आज मंच का संचालन लिपिक संघ के द्वारा किया गया। आज इसी हड़ताल के मंच में छत्तीसगढ़ी पर्ब पोला त्याहार पुजा पाठ साथ माताओ और बहनों द्वारा सुआ नृत्य प्रस्तुत किया गया उसके बाद बिभिन्न बक्ताओ और गयको के द्वारा अपनी बक्तब और गायन प्रस्तुत किया गया आज हमारे पखांजुर तहसीलदार श्री शशिशेखर मिश्रा जी का मंच में आगमन हुआ उन्होंने जोशिले सारगर्भित वक्तव्य से अपने हड़ताल के मनोबल को बढ़ाया ,, उसके बाद श्री रथीन बैनर्जी के द्वारा सभी को आभार ब्यक्त किया गया तथा साथ ही साथ हमारे सभी मीडिया कर्मियों को भी आभार व्यक्त किया गया जो अप्रत्यक्ष रूप से हमारे मांगो और अधिकारों को शासन तक पहुंचा रहे है आज के धरना में तपन राय संयोजक बाबुल शील , प्रवीर बाला, प्रदीप विश्वास ,मानिक मंडल , मृदुल अधिकारी , शिशिर बिस्वास , कबिता कुंजाम , प्रभाष जी , सुखेंदु मंडल, रथीन्द्र नाथ बैनर्जी , सुमा मंडल , सुबल सरकार , अशोक मृधा, टिकमा नेताम , प्रतिभा मजूमदार ,नमिता मृधा, संगीता गुहाराय ,नमिता दास ,हरिश्चंद्र नेताम ,सुकदेव नेताम ,फरसुराम दर्रो ,सदा राम नाग, रंजीत सरकार , दीपक मंडल, बी पी कौशल ,बीआर नायक, सत्यवान बैद्य ,बीएल कुलदीप ,निरंजन सरकार, हेमिन ध्रुव, सुपद दास ,असित मंडल, दीपेन्द्र लाल राय , रविन विश्वास, विद्युत जयधर ,सुजन बढ़ाई नरसिंह खुड़श्याम, अंजन दीवान, जैनुल राम सलाम ,अजीत बोस, अनिता बारदे , आदि उपस्थित थे।यह जानकारी मीडिया प्रभारी रथीन्द्र नाथ बैनर्जी एवं सुमा मण्डल ने दी ।।