जिला राजनादगांव के ब्लाक मोहला के थाना पुलिस ने पीड़िता को डरा धमका कर कई बार शारीरिक शोषण कर पीढ़ीता का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल् करने वाला आरोपी गिरफ्तार 3 माह से आरोपी द्वारा पीड़िता का किया जा रहा था ब्लैकमेल.
आरोपी चेमनमन लाल पटेल पिता श्री लोकनाथ पटेल उम्र 25 साल निवासी भेराडीही थाना कोरर जिला कांकेर के 7 माह मई 2022 से पीड़िता का प्रेम संबंध चल रहा था चेमन लाल पटेल ने मई 2022 से अब तक कई बार डरा धमका कर पीड़िता के मां पिताजी को जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया है पीड़िता के मना करने पर चेमन लाल पटेल के द्वारा पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए अपने मोबाइल फोन से शारीरिक संबंध बनाते वक्त वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया अपराध को गंभीरता से देखते हुए
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर ओएसडी श्री अक्षय कुमार मोहला मानपुर चौकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन में निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े एवं उपनिरीक्षक कमलेश बंजारे के कुशल नेतृत्व में दिनांक 22.8 22 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी चेमन लाल पटेल को एक्टकन्हार के पास घूमते हुए देखना सूचना मिलने से तत्काल हमराह स्टाफ के रवाना होकर घेराबंदी कर आरोपी चेमन लाल पटेल पिता श्री लोकनाथ पटेल उम्र 25 साल निवासी भैराडीही थाना कोरर जिला कांकेर को घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना दिनांक समय को घटना करित करना स्वीकार करने पर वीडियो बनाने में प्रयुक्त मोबाइल एवं पहने हुए अंडरवियर को गवाहों के समक्ष मुताबिक जब्ती पत्रक जब तक कर आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत दिनांक 22.8.22 को 13:30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है आरोपी को पकड़ने में
उपनिरीक्षक कमलेश बंजारे सावनी जगमोहन कुंजाम प्रधान आरक्षक गौतम भुआरिया भरत लाल मंडावी आरक्षक गिरीश कोमा टूमेंद्र रातरे रामसनेही महिला सहायक आरक्षक ममता जायसवाल का विशेष योगदान रहा