*मोहला मानपुर :–भारत स्काउट गाइड मोहला मानपुर के संयुक्त तत्वाधान मे हाइक का आयोजन लीडर्स व सचिव सहित विकासखंड कमिश्नर शामिल हुए स्काउट गाइड की हाइक गतिविधियों में*

0
21

मनीष कौशिक मोहला

मोहला मानपुर :—भारत स्काउट एवं गाइड की शाखा विकासखंड मोहला एवं मानपुर के संयुक्त तत्वाधान मे आमागढ़ गुफा का हाइक (प्राकृतिक भ्रमण) कार्यक्रम भारत स्काउट एवं गाइड के विकासखंड कमिश्नर व विकाशखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र देवांगन के मार्गदर्शन मे किया गया। जिसमे मोहला और मानपुर के सभी हाई एवं हायर सेकेण्डरी के स्काउट गाइड के मास्टर एवं लीडर ने सक्रिय रूप से भाग लिया । क्षेत्र में स्काउट गाइड को गतिविधियों को बढ़ाने, बच्चो में स्काउटिंग भवना जगाने व सेवा भाव को आगे लाने की दिशा में मोहला मानपुर की स्काउट गाइड टीम लगातार काम कर रही है। सभी मास्टर व लीडर्स में सक्रियता लेन के उद्देश्य से ही हाइक का आयोजन किया गया हाइक स्थल आमागढ़ में कार्यक्रम प्रभारी वी पी लाडेश्वर प्री एलटी रोवर द्वारा सबसे पहले सभी लीडरो को तीन समूह मे बाटा गया पहला समूह बलवान, दूसरा समूह शक्तिमान तीसरा समूह रानी लक्ष्मी बाई ।तीनो समूहों मे बाटने के बाद अलग अलग रास्ते से हाइक मे जाने के निर्देश दिये गये। सभी अलग अलग रास्ते से निर्धारित स्थान पर पहुचे । समूह खेल का भी आयोजन किया गया जैसे गुब्बारा फोड़ना , तालाब के पानी को लेकर बॉटल भरना जलेबी दौड़ इत्यादि इस कार्यक्रम मे विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं स्काउट गाइड के विकासखंड कमीशनर राजेंद्र कुमार देवांगन मोहला , सचिव चेतन भंडारी, सहसचिव कृष्णा राम साहू, सह सचिव शिवकुमारी धिवर ,वीरेंद्र पाल लालेश्वर, संजय देवांगन , रविकांत बोरकर,इंदुमति ठाकुर जिज्ञासा विश्वकर्मा, हेम बाई बढ़ाई सेमलता देवांगन, पूनम भुआर्य ,नरेन्द्र देहलहरे, किशोर आनेन्द्र, सतीश साहू, सिंहा जी , धर्मेंद्र कौशिक , प्रदीप जंघेल, सुखउ राम कश्यप , नूतन साहू, दिनेश सिंह आदि सभी ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दी। कार्यक्रम का सफल संचालन संजय देवांगन ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here