*मोहला मानपुर :—-कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया ग्राम विचारपुर के ग्रामीणों से मुलाकात ठेकेदार के चंगुल से छुटने पर जताया पुलिस और जिला प्रशासन का आभार….. पढ़े पूरी खबर मनीष कौशिक की रिपोर्ट*

0
49

मनीष कौशिक मोहला

मोहला मानपुर :–जिला कलेक्टर तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने आज महाराष्ट्र के धाराशिव जिला के तुलजापुर थाना अंतर्गत गुलहल्ली गांव में ठेकेदार द्वारा जबरदस्ती रोककर काम कराने के मामले में पीड़ित ग्राम विचारपुर के ग्रामीणों से मुलाकात किए। ग्रामीणों ने बताया कि महाराष्ट्र नांदेड़ के ठेकेदार ने हम सभी मजदूर ग्रामीणों को मिर्ची तोड़ने के नाम से मजदूरी करने के लिए महाराष्ट्र नांदेड़ ले गया था लेकिन ठेकेदार ने मिर्ची तोड़ने का काम न करवाकर गन्ना कटाई के काम में जबरदस्ती लगाया। हम सभी ग्रामीणों ने विरोध किया लेकिन जान बुझकर हमारे इच्छा के विरुध्द कार्य कराते रहे और ठेकेदार ने किसी भी प्रकार का मजदूरी का भुगतान नही किए है। कलेक्टर एवं एसपी के द्वारा ग्रामीणों को ठेकेदार के विरूध्द कड़ी कार्यवाही एवं मजदूरी का भुगतान किए जाने का आश्वासन दिए है। साथ ही आम जनता से अपील है कि अन्य राज्यों में नौकरी मजदूरी के लिए जाते समय अपने गांव के कोटवार व थाना प्रभारी को अवश्य सूचित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here