*47 बटालियन बीएसएफ के द्वारा बड़े ही घूम-धाम से मनाया बीएसएफ का 60 वां स्थापना दिवस।*
दिनांक 01/12/2024 को 47 बटलियन बीएसएफ के द्वारा सामरिक मुख्यालय, पंखाजूर में बड़ी ही धूम-धाम से बीएसएफ का 60 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में श्री प्रशान्त शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंखाजूर, निरीक्षक लक्ष्मन केवट, टीआई पंखाजूर, श्री चन्द्र दर्शन ठाकुर, शाखा प्रबन्धक, एसबीआई, पंखाजूर एवं श्री वी के सिन्हा, BMO, पंखाजूर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्री वी एन गंगोली, कंमाडेट, 47 बटालियन बीएसएफ के द्वारा दीप प्रज्वलित करनें के उपरान्त केक काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर बटालियन के अन्य अधिकारीगण व कार्मिक भी उपस्थित रहे।
बीएसएफ के 60 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 47 बटालियन बीएसएफ के सभी कैंपों में वृक्षारोपन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत आस-पास के ग्रामीणों तथा स्कूली बच्चों के साथ मिलकर छायादार व फलदार पौधों को लगाया गया।
कार्यक्रम में बीएसएफ के जवानों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें जवानों द्वारा परम्परिक नृत्य तथा संगीत की प्रस्तुति दी गयी साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथिगण श्री प्रशांत शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पखांजूर तथा इंस्पेक्टर लक्ष्मण केवट के द्वारा प्रस्तुत गाने पर सभी अधिकारी तथा जवान झूमते नजर आएं वहीँ डाo डी के सिन्हा, बीएमओ, पखांजूर के द्वारा प्रस्तुत चुटकुले से सभी श्रोता ठहाके लगाते रहे!
कार्यक्रम में 47 वी बटालियन बीएसएफ टीम की तरफ से खेलने वाले स्थानीय फुटबॉल तथा वॉलीवाल के खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया एवं इस अवसर पर वी. एन. गंगोली, कंमाडेट, 47 बटालियन बीएसएफ के द्वारा 5000/- रूपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गयी एवं भविष्य में भी होनें वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।