*मोहला मानपुर :–श्रम आयुक्त दर वन कर्मचारी संघ, स्थाईकरण और बारिक कमेटी में शामिल होने कसेगा कमर- हारुन मानिकपुरी*

0
68

मनीष कौशिक

मोहला रायपुर :- श्रम आयुक्त दर वन कर्मचारी संघ के प्रांत प्रमुख हारुन मानिकपुरी ने कहा है कि स्थाईकरण और बारिक कमेटी में सदस्य बनाने की मांग को लेकर संघ काम कर रही है। जिसे लेकर संघ के महिला, पूरुष कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। श्रम आयुक्त दर वन कर्मचारी संघ के प्रांत प्रमुख हारुन मानिकपुरी ने बताया कि संघ, छत्तीसगढ़ विधानसभा के क्षेत्रीय विधायकों के माध्यम से शीतकालीन सत्र में ध्यानाकर्षण प्रश्न लगाकर सामान्य प्रशासन विभाग से अनियमित कर्मचारियों एवं श्रम आयुक्त दर वन कर्मचारियों के हित में जानकारी मांगेगी कि मोदी की गारंटी में अनियमित कर्मचारियों के समस्या, मांगों के लिए कमेटी बनाने का वादा किया है? हां/नहीं (2) उपरोक्त कमेटी में अनियमित कर्मचारियों को सदस्य बनाने का वादा भी किया गया है? हां/नहीं (3) संविदा -पूर्णकालिक राज्य योजना, संविदा पूर्णकालिक केन्द्रीय योजना, संविदा अंशकालिन, संविदा -जाबदर, संविदा -मानदेय, श्रम आयुक्त दर -पूर्णकालिक राज्य योजना,श्रम आयुक्त दर पूर्णकालिक केन्द्रीय योजना,श्रम आयुक्त दर -मानदेय, कलेक्टर दर -पूर्णकालिक राज्य योजना, कलेक्टर दर -पूर्णकालिक केंद्रीय योजना, कलेक्टर दर -अंशकालिन, कलेक्टर दर -जाबदर, कलेक्टर दर मानदेय,आऊट सोर्सिंग -राज्य योजना,आऊट सोर्सिंग – केंद्रीय योजना, प्लेसमेंट -राज्य योजना, प्लेसमेंट – केंद्रीय योजना,ठेका- राज्य योजना,ठेका -केंद्रीय योजना, सहित अनेक प्रकार के अनियमित कर्मचारी विभिन्न 57 विभाग,40 निगम मंडल,आयोग, बोर्ड, सोसायटी, सहकारिता,मिशन में कार्यरत हैं। उनमें किन-किन प्रकार के कर्मचारियों को सदस्य बनाया जाएगा। अनियमित कर्मचारियों की कुल सदस्य संख्या कितनी होगी? श्रम आयुक्त दर वन कर्मचारी संघ के प्रांत प्रमुख हारुन मानिकपुरी बताया कि ध्यानाकर्षण प्रश्न के माध्यम से यह भी पूछा जाएगा कि कमेटी में अनियमित कर्मचारियों को सदस्य बनाने के मापदंड क्या होंगे? बारिक कमेटी में सदस्य, अनियमित कर्मचारियों को कब तक बना लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here