मनीष कौशिक मोहला
मोहला मानपुर :—क्षेत्रीय बौद्ध समाज औंधी के समस्त बौद्ध उपासक एवं उपासिका बौद्ध बिहार से रैली निकल कर कतार बद्ध तरीके से संविधान के पुस्तक को हाथ पर लेकर नील ध्वज लहराते जयभीम का नारा लगाते रैली आगे बढते बाजार चौक होते हुए डा भीम राव आम्बेडकर चौक बस स्टैंड औंधी पहुचीं एवं डा भीम राव आम्बेडकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के समस्त छात्र छात्राओं के द्वारा भी कतार बंद्ध तरीके से रैली आम्बेडकर चौक पर पहुचीं तत्पश्चात डा बाबा साहेब आम्बेडकर के तैल चित्र पर मुख्य अतिथि के द्वारा माल्यार्पण किया गया उसके बाद अतिथियों के द्वारा संविधान के बारे में मधुर वाणी से विचार व्यक्त किए इस कार्य क्रम उपस्थित क्षेत्रीय बौद्ध समाज औंधी के अध्यक्ष श्री धनराज बाम्बोडे, गोविन्द शाह वाल्को, , कैलाश बाई ठाकुर सरपंच औंधी, पी,आर भू आर्य प्रभारी प्राचार्य डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला औंधी,, कैथोलिक चर्च औंधी फादर प्रफुल एक्का प्रबंधक प्रज्ञा हाई स्कूल औंधी, एक्का सर, गोपाल बारसागडे, संजय शेन्डे, , महेन्द्र शेन्डे, लोमेश मेश्राम, नामदेव मेश्राम, नुरपनाथ बोरकर, तुलसी राम रामटेके, सीया राम नरोटे , शहिद , परशराम मेश्राम,माया रामटेके अश्वनी मेश्राम, शारदा शेन्डे, कल्याणी अनवाडे, अभिलाषा बाम्बोडे, पुनम टेम्भुरकर, मंगला अम्बादे, पुष्पा बाम्बोडे एंव ग्रामीण जन सैकड़ो की संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित हुए कार्यक्रम समाप्ति के बाद प्रसाद स्वरूप मिठाई वितरण किया |