*भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर हुआ शिलान्यास और भूमिपूजन ,पारम्परिक पेरमा पुजारी गायता ने किया सेवा अर्जी कर किया चौक का नामकरण*,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
45

*भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर हुआ शिलान्यास और भूमिपूजन ,पारम्परिक पेरमा पुजारी गायता ने किया सेवा अर्जी कर किया चौक का नामकरण*,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

23 नवंबर को होने वाले वनाधिकार और पेशा कानून कार्यशाला के व्यापक प्रचार प्रसार पर दिया बल

बीजापुर::::: भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज, चिकटराज सेवा समिति और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में डेंग डिपो चौक का नाम बिरसा मुंडा चौक के नाम से नामांकरण किया गया।
प्रातः 10.00 स्थानीय गोंडवाना भवन में समाज प्रमुखों की मौजूदगी में भगवान बिरसा मुंडा के छाया चित्र पर माल्यार्पण और सेवा अर्जी के पश्चात आम सभा का आयोजन किया गया।

सभा में वक्ताओं ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष और आदर्शो के चर्चा के साथ आगामी 23 नवंबर को होने वाले पेशा कानून और वनाधिकार से जुड़े कार्यशाला में भागीदारी को लेकर सहमति प्रदान की गई तथा व्यापक प्रचार प्रसार पर बल दिया गया। जिसके बाद कलेक्टर कार्यालय के पास डेंग डिपो चौक पहुंच कर निर्धारित स्थल पर माटी पुजारी, गायता, सियान द्वारा सेवा अर्जी कर बिरसा मुंडा चौक नामकरण की घोषणा की गई

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम, बबलू सियान, सुखलाल पुजारी, आरएस मांझी, गोंडवाना समन्वय समिति अध्यक्ष अमित कोरसा, कंवर समाज अध्यक्ष कमलेश पैंकरा, भुनेश्वर सिंह कंवर, मुरिया समाज अध्यक्ष सुकूलसाय तेलम, सर्व आदिवासी समाज के ब्लाक अध्यक्ष तेलाम पाण्डुराम, सचिव सतीश मंडावी, नगरपालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, पाकलू तेलम, मंगू लेकाम, श्रवण सैंड्रा, सुभाष कुड़ियाम, फूलचंद नाइक, नीना रावतिया उद्दे, जमुना कोरसा, सीता कोरसा, इंद्रा देवी कुंजाम, बोधि ताती सहित अन्य सामाजिक पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here