जनजाति गौरव दिवस का आयोजन 15 नवंबर को मिनी स्टेडियम बीजापुर में,,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,
प्रधानमंत्री जी द्वारा जनजातीय गौरव दिवस पर जनजाति समुदाय से होगा वर्चुअल संवाद
बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप बीजापुर में होंगे मुख्य अतिथि
बीजापुर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, शासन के निर्देशानुसार जनजाति गौरव दिवस का एक दिवसीय आयोजन मिनी स्टेडियम बीजापुर में होगा। जिसके मुख्य अतिथि बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप होंगे। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जमुई, बिहार से जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का प्रसारण होगा। जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें जनजाति संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने जनजाति गौरव दिवस के गरिमामय आयोजन के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए है। इस दिवस विशेष ग्राम सभा भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें वनअधिकार अधिनियम पैसा अधिनियम तथा सतत विकास लक्ष्य पंचायत स्तर पर स्थायीकरण एंव गौरवशाली जनजाति इतिहास के बारे में चर्चा होगी। जिला एंव ब्लॉक स्तर पर छात्रावास, आश्रमों एंव प्रमुख स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन होगा। विभागीय , आश्रम, छात्रावास , एकलव्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच खेलकूद, निबंध, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी छात्रवृत्ति संबंधी जागरुकता, कैरियर कांउसलिंग, चित्रकारी, भाषा एवं जन-जागरुकता रैली का आयोजन होगा। उक्त जानकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा दी गई है।