*मोहला :–:अंतराष्ट्रीय ओजोन दिवस के अवसर पर नवीन महाविद्यालय मोहला में स्नातकोत्तर भूगोल विभाग द्वारा 16 सितम्बर अंतराष्ट्रीय ओजोन दिवस के अवसर पर आज मनाया गया अंतराष्ट्रीय ओजोन दिवस*

0
55

मनीष कौशिक मोहला

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी– स्व .लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला में स्नातकोत्तर भूगोल विभाग द्वारा 16 सितम्बर अंतराष्ट्रीय ओजोन दिवस 2024 थीम “एडवांसिंग क्लाइमेट एक्शन “के तत्वाधान में दिनांक 21/09/2024 दिन शनिवार को विश्व ओजोन दिवस मनाया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती, और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में प्रभारी शंस्थाप्रमुख सहा. प्राध्या . जी. पी चंद्रवंशी एवं अन्य अतिथियों के करकमलों से पुजा अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सहा. प्राध्या.जी. पी चंद्रवंशी, सहा. प्राध्या.पूनम खरे, सहा. प्राध्या. नागेश मंडावी एवं मुख्य अतिथि डॉ रीना कोमरे, श्री प्रमोद जूरेशिया, मनीषा साहू, एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री सुखदास साहू ने किया, उदबोधन के रूप में सहा. प्राध्या.जी. पी चंद्रवंशी द्वारा मानव जीवन में ओजोन परत की भूमिका एवं महत्व को बताया गया, सहा. प्राध्या. पूनम खरे ने पर्यावरण के प्रति विद्यार्थियों को जागरूकता का सन्देश अपने वक्तव्य के माध्यम से दिया, सहा. प्राध्या. नागेश मंडावी के द्वारा ओजोन दिवस 2024 के थीम पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया,वही अतिथि व्याख्याता श्री भानुप्रताप वर्मा ने विश्व ओजोन दिवस के इतिहास एवं मानव के विलाशिता पूर्ण जीवन के परिणामस्वरुप हो रहे ओजोन क्षरण के कारणों एवं प्रभावो पर विस्तृत व्याख्यान दिया। तथा डॉ रीना कोमरे ने ओजोन क्षरण एवं पर्यावरण प्रदुषण को मोहला एवं आसपास के परिवेश से जोड़कर जागरूक करने का प्रयास किया गया। तथा एम ए भूगोल एवं NSS के विद्यार्थियों ने भाषण एवं कविताओं के माध्यम से अपने अपने विचार व्यक्त कर विद्यार्थियों को जागरूक करने प्रयास किया । कार्यक्रम में स्नातककोत्तर भूगोल, हिंदी एवं NSS के विद्यार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में श्री भानुप्रताप वर्मा ने कार्यक्रम की सफलता पूर्वक सम्पन हेतु अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम समापन की घोषणा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here