*मोहला मानपुर :—समस्याओ को लेकर डीईओ से मिला टीचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल*

0
199

मनीष कौशिक मोहला

मोहला मानपुर अ.चौकी:– छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष श्रीहरी के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया से मुलाकात कर जिले में कार्यरत शिक्षकों के स्थानीय समस्याओ स्कूल समयावधि,अनुसूचित क्षेत्रों में पदस्थ शिक्षकों को 10 दिन का विशेष अर्जित अवकाश ,उच्च परीक्षा हेतु अनापत्ति,स्वामी आत्मानन्द स्कूलों के शिक्षकों को चार माह का मासिक वेतन का भुगतान,सीधी भर्ती में नियुक्त शिक्षको की परिवीक्षा अवधि समाप्ति नियमितीकरण आदेश,पुर्नरीक्षित वेतनमान से सम्बंधित समस्त शिक्षक पंचायत सवर्ग की एरियस राशि का भुगतान,सम्मर कैम्प में शिक्षको को अर्जित अवकाश,सहायक शिक्षक से प्रधानपाठक के रिक्त पदों में पदोन्नति ,परामर्श दात्री बैठक का आयोजन,मृत शिक्षक सवर्ग के एनपीएस की राशि एवं अवकाश नगदीकरण का देय स्वत्व राशि का भुगतान,एसोसिएशन द्वारा सौंपे गए 12 बिंदु के पत्र के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा कर निराकरण करने की मांग किया है,डीईओ ने स्पष्ठ किया कि पुर्नरीक्षित वेतनमान से सबंधित शिक्षक पंचायत सवर्ग की एरियस राशि सभी ब्लाको से जानकारी प्राप्त होने के बाद भुगतान किया जायेगा,सीधी भर्ती में नियुक्त शिक्षकों का परिक्षावधि समाप्ति नियमितीकरण आदेश जारी किया जायेगा,जिला स्तर पर अनापत्ति पत्र भी कुछ दिनों में जारी किया जायेगा,परामर्श दात्री बैठक के सबंध में आदेश जारी किया जायेगा एवं जिले के सभी बीईओ व डीडीओ प्राचार्य को शिक्षकों के समस्याओ का निराकरण अविलंब करने के लिए निर्देश पत्र जारी किया जायेगा,इस दौरान प्रमुख रूप से एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्रीहरी,बाबूलाल लाडे,राममणि द्विवेदी,सत्यवान वाकडे,विरेंद्रपाल लाडेश्वर,रूपेंद्र नन्दे,देवशंकर तारम,भागवत पडोटि,राजेन्द्र ठाकुर,घनश्याम खरे,चुरामन दास मार्गे,देवसिंह आचला,शिवेंद्र सिंह शोरी,दीपक कुम्भकार,टूम्मन लाल कोमरे,लेखेन्द्र गोयल,आदि पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here