ईद-ए-मिलाद उन नबी का जश्न, मस्जिद मे फहराया मोमिन का झंडा।,,
देश में भाई चारे व अमन चैन की मांगी दुआ।
,,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,
भोपालपटनम@,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जश्ने ईद ए मिलाद उन नबी का त्यौहार बड़े ही अक़ीदत के साथ मनाया गया।
जामा मस्जिद से जुलुस निकालकर गाँधी चौक से बाजार पारा होते हुए शिव मंदिर के पास से मेन रोड हाई स्कूल से होते हुए जुलुस को वापस मस्जिद लाया गया मस्जिद से निकले जुलूस -ए-मोहम्मदी जोश खरोश के साथ निकाले गया। जुलूस में पैगंबर साहब की शान में अकीदतमंदों ने सरकार की आमद मरहबा.., मुख्तार की आमद मरहबा.., पत्ती-पत्ती, फूल-फूल, या रसूल, या रसूल…, मुस्तफा जाने रहमत पर लाखों सलाम… जैसे नारे लगाए। मस्जिद प्रांगण मे मोमिन का झंडा फहराया गया हाफिज इलियाज अंसारी नें देश मे अमन चैन व भाईचारे कि दुआ मांगी। बच्चों का मस्जिद मे नात शरीफ का कार्यक्रम रखा गया जिसमे छोटे छोटे बच्चो नें नात शरीफ सुनाई, दोपहर मे जोहर कि नमाज मे बाद आम लंगर खिलाया गया जिसमे सभी कि दावत बुलाई गई महिलाएं बहार से भी लोग आम लंगर मे आकर शिरकत किए । जुलुस मे बच्चे जवान बड़ी संख्या मे रहे,जगह-जगह हल्वा, कोलड्रिंक, व पानी कि व्यवस्था कराई गई। इस कार्यक्रम मे सदर अमीर खान, सरदार खान, मक़बूल अहमद, अलमरान खान, मो. इरशाद खान, अल्ताफ खान, मिर्जा खान, विजार खान, शेख रज्जाक, मो. इमरान, शेख मक़बूल, अनीस असरफी, वहाब कल्लूड़ी, शेख शौकत, अफसर खान, अजीज खान,इम्तियाज़ खान, कैफ सिद्दीकी, अरब खान, रियाज़ खान, मुद्दसर खान, अमजद खान व बड़ी संख्या मे मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे।