.
*डी ए की माँग को लेकर फेडरेशन ने सौंपा माननीय मुख्य मंत्री के नाम एस डी एम को ज्ञापन*,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
बीजापुर,,,,,,,,,,,,,, एक बार पुनः डी ए एवं केंद्र के समान चार स्तरीय वेतनमान की माँग सहित विभिन्न माँगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला संयोजक के डी राय ,जिलाध्यक्ष मो जाकिर खान वा जिला सचिव कैलाश रामटेके के नेतृत्व मे एस डी एम बीजापुर श्रीमान जागेश्वर कौशल को ज्ञापन सौंपा गया। डी ए की माँग को लेकर प्रदेश भर के कर्मचारी आक्रोशित हैं। पूर्व सरकार मे भी कर्मचारी आंदोलनरत रहे हैं।सौपे गये ज्ञापन मे माँग की गई है कि शासन -प्रशासन को समय- समय पर ज्ञापन देकर अनुरोध किया जाता रहा है।20 अगस्त से लेकर 30 अगस्त 2024 के मध्य माननीय विधायकों वा साँसदों को इन माँगों के संबंध मे ज्ञापन सौंपा गया है।लेकिन खेद का विषय है कि निराकरण नही होने के कारण कर्मचारी -अधिकारी आक्रोशित हैं।
सौंपे गये ज्ञापन मे प्रमुख माँगे मोदी की गारंटी अनुसार केन्द्र के समान 4 प्रतिशत मँहगाई भत्ता देय तिथि से दिया जावे।डी ए की लंबित एरियर्श राशि का समायोजन जीपीएफ खाते मे किया जावे।शासकीय सेवकों को चार स्तरीय वेतनमान दिया जावे।केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जावे।अवकाश नगदीकरण 300 दिन का किया जावे।अनुरोध किया गया है कि उपरोक्त मुद्दों का निराकरण 27 सितंबर तक कार्यवाही करने का निवदेन किया गया है। एस डी एम सर द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आपकी माँगे शासन -प्रशासन तक पहूँचाई जायेंगी।प्रतिनिधि मंडल मे सभी संगठन के पदाधिकारी राजेश मिश्रा, वीरा राजा बाबु,पवन ठाकुर,राजेन्द्र पसपुल, सी वेंक्टेश्वर ,के डी झाड़ी,ईश्वर झाड़ी,पालदेव हनुमैया,ओयाम,सडवल मोरला,सुनील झाड़ी,नाईक,कुड़ीयम रेशमा गोद्दे ,अर्पणा कुमार सहित कई पदाधिकारी शामिल थे।माँगे पूरी नही होने की स्थिति मे जिले के समस्त कर्मचारी वा अधिकारी अनिश्चित कालीन हड़ताल करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
प्रति,
श्रीमान स्थानीय संवाददाता महोदय की ओर सादर सूचनार्थ।