*Pv110 मणिपुर पहुंचे भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी मृतकों के परिजनों से मिल दुख जाहिर कर सांत्वना दिए।आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*
कांकेर:-
प्रधानमंत्री आवास मिलने की आस लगाए बैठे थे परिजन इंतजार करते जिंदगी हुई खत्म, रेत गिरा कर रखे थे मृतक परिवार पिछले 2 सालो से अगर प्रधानमंत्री आवास मिल गया होता तो शायद जिंदगी बच जाति परल कोटा क्षेत्र के अंतर्गत इरपनार पी.वी. 110 मणिपुर दीवार ढहने से मासूम बच्चे सहित पांच लोगों की मौत बेहद दर्दनाक घटना के बारे में पता चलते ही भारतीय जनता पार्टी के जिला भाजपा उपाध्यक्ष असीम राय ने अपनी टीम के साथ गांव का दौरा किया एवं मृतक परिवार के परिजनों के साथ एवं ग्राम वासियों साथ अपनी संवेदना व्यक्त की एवं कहा कि इस दु:ख की घड़ी में हम आपके साथ हैं मृतक परिवार कुछ वर्षों से ही शासन से आवास की मांग करती रही है कि उनक मकान जर्जर हो चुकी है उसने ग्राम पंचायत एवं शासन से मांग किया लेकिन आवास नहीं मिला जायजा लेने से पता चला की उनका नाम ग्राम पंचायत 2011आवास सूची एवं आवास प्लस सूची में नाम है ही नहीं। मकान बनाएंगे करके रेती भी गिराया गया था ग्राम वासियों से चर्चा करते हुए पाया गया कि गांव में मूलभूत समस्याओं की कमी है। स्कूलों में नल चालू नहीं है रास्ता बहुत ही खराब है कभी भी मूरमी करण भी नहीं हुआ इस पर श्री असिम राय ने कहा की मोदी सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2022 तक सबको मकान पक्का मिलना था वर्तमान सरकार असंवेदनशील सरकार एवं भूपेश सरकार जो 800000 आवास को केंद्र सरकार को वापस कर दिया यदि सरकार आवास को वापस नहीं किए होते तो कई गरीब 2022 तक सब को पक्का मकान मिलता इससे नाराजगी दिखाते हुए । वर्तमान सरकार की पंचायत मंत्री टी. एस. सिंह देव ने अपने पंचायत विभाग से इस्तीफा दे दिए हैं। सरकार बनने के बाद से अब तक किसी भी गरीब किसान मजदूर को आवास नहीं मिला यदि क्षेत्र के विधायक अनूप नाग संवेदनशील होता तो पलकोट क्षेत्र के विकास होता अब तक के 4 साल होने के बावजूद भी किसी भी गांव में कोई हितग्राही को एक आवास अब तक नहीं मिला यह इसकी विकास है । स्कूल के बाजू में जो हैंडपंप हैं तुरंत उसमें पाइप लगाकर के हैंडपंप को चालू किया जाए इस हेतु असीम राय ने हैंडपंप विभाग को फोन करके तुरंत 5 पाइप लाकर के लगाने की बात कही । पी.वी 110 की बात करें तो गांव में न सड़क ना बिजली और ना पक्की नाली और ना ही पुल पुलिया की सुविधा है ।स्कूल भवन जर्जर हालत में है । घटना घटने के बाद अनाप-शनाप में गांव का सर्वे किया जा रहा है पता नहीं हकीकत में गांव का विकास होगा या नहीं इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता मंडल ने कहा कि जो भी समस्या है समस्या को नोट किया गया एवं कलेक्टर से बात करके तुरंत समस्याओं का समाधान करने की बात कही। भाजपा मंडल अध्यक्ष बांदे रतन हलदर ने कहा कि पंचायत में केंद्र सरकार के द्वारा 14 वित्त एवं 15 वित्त में सरकार जो पैसा भेजते हैं उसे कौन-कौन से विकास कार्य अब तक के हुए हैं इस बात पर भी प्रकाश डाला गया इस पैसे से वे क्या काम करते हैं इस बात को भी उठाया गया गांव वाले ने कहा इस पर हमारे गांव में कोई भी विकास मूलक कार्य हुआ ही नहीं। महिला मोर्चा बांदे मंडल के अध्यक्ष असीमा शाहा ने गांव की महिलाओं से बात की एवं उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उन्हें एकजुट होने की बात कही इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला महामंत्री स्वपन तरफदार ने किसानों की समस्या को सुने और उन समस्याओं को शासन तक पहुंचाने का बात कही यदि इस प्रकार की समस्या का समाधान नहीं होते आने वाले समय में सभी गांव वालों के साथ मिलकर के आंदोलन करने की बात कही इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि गणेश शाह ने कहा भूपेश बघेल यूपी में मृतक परिवार को 5000000 दे सकते हैं। पी.वी. 110 में 5 लोगों की मृत्यु हुई है इस मृतक परिवार के परिजनों को एक करोड़ रुपया देना चाहिए। किसान मोर्चा बांदे मंडल के मंडल अध्यक्ष पलाश मिस्त्री ने कहा क्षेत्र के विधायक अनूप नाथ 20 लाख का चेक दे करके क्या साबित करना चाहते हैं । इस अवसर पर पी.वी. 110 के समस्त गणमान्य नागरिक बंधुओं पीड़ित परिवार ग्रामवासी उपस्थित थे।