श्रध्दा,उल्लास और भक्ति के बीच विघ्न विनाशक भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन, धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा
⭕राजमान नाग की रिपोर्ट फरसगांव से
फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत, सीमावर्ती वनांचल, ग्राम भोंगापाल में श्रद्धा,उल्लास ,भक्ति में झूमते नाचते गाते दी भगवान गणेश प्रतिमा की शोभायात्रा निकालकर दी की विदाई, गांव में अलग-अलग स्थानो पर विराजमान रहे गणेश सार्वजनिक गोटूल चौक, प्रज्ञा मंडल, मिल चौक, एवं व्यक्तिगत लक्ष्मणसिंह दीवान ,रामलाल सोरी के घरों में भी गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी इन सभी प्रतिमाओं को एक साथ प्रसिद्ध करंगा तालाब में विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना कर विसर्जन किया गया हर साल के भांति इस वर्ष बड़ी धूमधाम से डीजे नाच गाना के माध्यम से किया गया, इस गांव में कुछ साल पहले गणेश की प्रतिमा स्थापित करना भैय रहता था कभी-कभी तो रात को स्थापित कर सुबह होते ही नाला या तालाबों में विसर्जन कर दिया जाता था परंतु आज के समय में बड़ी उल्लास के साथ स्थापना कर पूजा अर्चना किया जाता है या गांव के बड़ी संख्या में नाने मुने बच्चों सहित महिलाएं एवं पड़ोसी ग्राम। बण्डापाल से गायत्री परिवार के श्रद्धालु उपस्थित रहे