*मोहला मानपुर :–छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने विधायक इंद्रशाह मंडावी को सौंपा ज्ञापन….. पढ़े पूरी खबर*

0
189

मनीष कौशिक मोहला

मोहला मानपुर अ.चौकी:–छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा मोहला मानपुर अ.चौकी द्वारा युक्तियुक्तकरण नियम, आनलाइन अवकाश नियम में संशोधन ,एलबी संवर्ग के शिक्षको को पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति दूर कर/क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर पुरानी पेंशन निर्धारित करे एवं कुल बीस वर्ष की सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान किया जाने की मांग को लेकर मोहला मानपुर विधानसभा के विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी जी को ज्ञापन सौपा मोर्चा के पदाधिकारीयो से विस्तार से चर्चा करते हुए मोहला मानपुर विधानसभा के विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी जी ने मांगों के संबंध में उचित पहल करने एवं ज्ञापन सहित मुख्यमंत्री महोदय को पत्र भेजें जाने की बात कही ज्ञापन सौंपने वालों में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय उपसंचालक बाबूलाल लाडे, राजकुमार यादव,ललिता कनोजे,जिला संचालक श्रीहरी.जिला उपसंचालक भजन साहू,राममणि द्विवेदी,जिला सचिव रूपेंद्र नन्दे,सुशिल शांडिल्य,जिला कोषाध्यक्ष तुलसी अम्बादे,सुधनसिह कोरेटि,ब्लॉक अध्यक्ष देवकुमार यादव,देवशंकर तारम,जीवन नेताम,तामेश्वर साहू,भागवत पडोटि,सुरेन्द्र पटेल,तृप्ति वैष्णव,राजेंद्र ठाकुर,जागेश्वर मंडावी,वरुण लाठिया,अनिल पिस्दा,अजित साहू,रेवा राम रावटे,देवेन्द्र देशमुख,गणपत नेताम,चुरामन दास मार्गे,नोहर रावटे,आदि उपस्थित रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here