*मोहला मानपुर:–छत्तीसगढ़, रक्षा बंधन के अवसर पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल, मानपुर की छात्राओं ने तिलक लगाकर उन्हें राखी बांधी*

0
163

मनीष कौशिक मोहला

मोहला मानपुर :–27वीं बटालियन आईटीबीपी के जवानों को विद्यालय में इस विशेष मौक़े पर आमंत्रित किया गया था I विद्यालय की सैकड़ों छात्राओं ने जवानों को राखी बांधकर उनकी कुशलता की कामना की आईटीबीपी के जवान, जो अपने घरों से दूर रहकर देश की सुरक्षा में तैनात रहते हैं, उन्होंने विद्यालय की बहनों को आशीर्वाद दिया, सुरक्षा का भरोसा दिलाया और उन्हें उपहार भेंट किए 27वीं बटालियन के कमांडेंट विवेक कुमार पांडेय ने एक संदेश में कहा कि रक्षा बंधन का मुख्य उद्देश्य भाई-बहन के रिश्ते की रक्षा और उनके प्रेम को संजोना है भारतीय पौराणिक कथाओं में इस पवित्र त्योहार के विषय में धार्मिक कहानियाँ हैं I

इस मौक़े पर विद्यालय की प्रिन्सिपल ने आईटीबीपी के जवानों का स्वागत किया मौक़े पर विद्यालय के शिक्षक, कर्मी और बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएँ उपस्थित रहे मानपुर क्षेत्र और आस पास के इलाक़ों में आईटीबीपी वर्ष 2009 से लगातार तैनात है और बल ने इलाक़े की सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिससे स्थानीय आम जनता में बल के प्रति अपनत्व की भावना प्रबल हुई है I बल के जवान सुरक्षा ड्यूटी के अलावा समय-समय पर जनता से जुड़ने के कार्यक्रमों का भी आयोजन करते रहते हैं I