मनीष कौशिक मोहला
मोहला :–मोहला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला में पत्रकारों ने जिला प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। दरासल जिला प्रशासन द्वारा 15 अगस्त को जिला मुख्यालय मोहला में अयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रण कार्ड छपवाया गया है। वही जिला प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिक,प्रतिष्ठित व्यापारियों को आमंत्रण पत्र उन तक ससम्मान प्रेषित किया गया है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा जिले के पत्रकारों को आमंत्रण पत्र नही दिया गया है। जिला प्रशासन मोहला मानपुर के PRO के द्वारा व्हाट्स ऐप ग्रुप में आमंत्रण पत्र प्रेषित कर कार्ड कार्यालय से संग्रह करने कहा गया,जिससे जिले के पत्रकार गण भड़क गए और अपने आपको अपमानित महसूस करने लगे। जिसके बाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष एनिशपुरी गोस्वामी के निर्देश के बाद जिले के पत्रकारों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह का बहिष्कार कर दिया है।जिले के पत्रकार कार्यकम में ना ही समिल्लित होंगे और ना ही कार्यक्रम से संबंधित PRO से प्राप्त खबरों का प्रकाशन करेंगे। यह पहला मौका नहीं है जब जिले के पत्रकारों से जिला प्रशासन भेद भाव कर रहा है। इससे पहले भी जिला प्रशासन द्वारा जिले के पत्रकारों की अनदेखी की जा चुकी है। जिला मुख्यालय मोहला में अयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बीजेपी विधायक राजेश मुड़त ध्वजारोहण करेंगे।