मनीष कौशिक मोहला
खड़गांव :—जिला मोहला मानपुर अं0चौकी के थाना खड़गांव क्षेत्रांतर्गत के ग्राम की प्रार्थीया थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई l कि उनकी नाबालिक बेटी के साथ गांव के मेघनाथ विश्वकर्मा पिता स्व मंगल सिंह उम्र 19 वर्ष ग्राम खडगांव थाना खड़गांव के साथ प्रेम संबंध था । वर्तमान में मेघनाथ विश्वकर्मा को उसकी नाबालिक बेटी पर दूसरे लडके के साथ बातचीत करती हो बोलकर शक करता था, उसकी बेटी द्वारा मना करने पर उसके साथ विवाद करता था । आज दिनांक 23.07.2024 के शाम 07/30 बजे प्रार्थिया कमरा में लेटी हुई थी, उसकी नाबालिक बेटी कीचन में खाना बना रही थी, उसी समय मेघनाथ विश्वकर्मा द्वारा घर में घुसकर कुल्हाडी से उसकी नाबालिक बेटी के गर्दन के पीछे भाग को जान से मरने के नियत से वार किया तो उसकी बेटी ने जोर से बचाव बचाव करके चिल्लाई तब प्रार्थिया किचन में भाग कर गई तो मेघनाथ विश्वकर्मा अपने हाथ में रखे कुल्हाडी से उसकी बेटी को दोबारा मारने के लिए उठाया था तब प्रार्थिया ने कुल्हाडी को दोनो हाथो से पकड ली तब मेघनाथ विश्वकर्मा ने प्रार्थिया को धक्का दिया जिससे वह नीचे फर्स पर गिर गई जिससे मेघनाथ ने प्रार्थिया को लात से सिने मे, चेहरा में , बाये कंधे पर मारपीट किया है जिससे प्रार्थियां के बाये हाथ में चोट लगी है तथा प्रार्थीया ने बचाव बचाव करके चिल्लाई तो मेघनाथ विश्वकर्मा कुल्हाडी को छोडकर भाग गया l प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना खडगांव में अपराध क्र. 58/2024 धारा 109(1), 118(1), 331(8) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया । मामला गंभीर प्रवृत्ति का होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला- मानपुर- अं0चौकी वाय. पी. सिंह ( भा. पु. से. ) के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय मयंक गुर्जर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर मयंक तिवारी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी खडगांव उप निरीक्षक गणेश यादव के नेतृत्व में आरोपी का पता तलाश हेतु टीम गठित किया गया था । दौरान आरोपी पता तलाश के मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि आरोपी घटना कारित करने के बाद पुराना रेस्ट हाउस, नर्सरी के पीछे जंगल में छुपा हुआ है कि सूचना पर आरोपी की सघनता से पता तलाश किये, आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया, अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि प्रकरण की प्रार्थीया की नाबालिक बेटी के साथ आरोपी का प्रेम संबंध था, उसे शक था कि वह किसी दूसरे लडके से बातचीत करती है इस शंका पर घटना दिनांक समय को प्रकरण की प्रार्थीया के घर में घुसकर कीचन में खाना बना रही प्रार्थीया की नाबालिक बेटी पर कुल्हाडी से पीछे से गर्दन पर प्राण घातक हमला कर दिया । प्रार्थीया के द्वारा बीच बचाव करने पर उसे भी लात घुसे से मारपीट किया । प्रार्थीया एवं उसकी बेटी के द्वारा बचाव बचाव चिल्लाने पर घटना स्थल पर आरोपी कुल्हाडी को छोडकर भाग गया , भागकर जंगल में छुपकर रह रहा था आरोपी मेघनाथ विश्वकर्मा पिता स्व मंगल सिंह उम्र 19 वर्ष ग्राम खडगांव थाना खड़गांव को आज दिनांक को खडगांव पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अम्बागढ चौकी ज्यु0 रिमांड हेतु पेश किया गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गणेश यादव एवं समस्त स्टाफ की सहानीय भुमिका रही ।