मनीष कौशिक मोहला
मोहला :–मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी को जिला बनाए जाने के बाद अब जिले वासियों को एक और सौगात मिली है। स्थानीय रहवासियों द्वारा लंबे अर्से से पानाबारस परियोजना मंडल कार्यालय को राजनंदगांव से मोहला स्थांतरित किए जाने की मांग की जा रही थी जो अब पूरी हो चुकी है।वन विकास निगम के प्रबंध संचालक के आदेशानुसार वन विकास निगम लिमिटेड अंतर्गत पानाबरस परियोजना मंडल कार्यालय को राजनांदगांव जिला मुख्यालय से मोहला जिला मुख्यालय स्थांतरित कर दिया गया है। वही मोहला में 11 जुलाई से मंडल कार्यालय को शुरूकर कामकाज प्रारभ कर दिया गया है। राजनांदगांव से मंडल कार्यालय मोहला स्थांतरित होने स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है। मंडल कार्यालय मोहला में शुरू होने से अपने कार्य के लिए स्थानीय लोगो को अब 75 से 100 किलो मीटर दूरी का सफर नही करना पड़ेगा। वक्त भी बचेगा और पैसा भी। इसके साथ ही मंडल कार्यालय के लिए मोहला में पर्याप्त सुविधाएं भी उपलब्ध है।
आम लोगों व अधिकारियों को नही जाना पड़ेगा राजनांदगांव
पाना बरस परियोजना मंडल कार्यालय जिला मुख्यालय मोहला में शुरू किए जाने से आम लोगों सहित अन्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को सुविधाएं मिलेंगी। मंडल कार्यालय में कार्य होने के कारण विभिन्न शासकीय कार्य से अब आम लोगों और अधिकारियों कर्मचारियों को राजनांदगांव नही जाना पड़ेगा। मोहला में ही काम हो जायेगा। इसके साथ ही विभागीय रेंजर और डिप्टी रेंजर व वन रक्षक को विभागीय कार्य से राजनांदगांव आने जाने से मुक्ति मिलेगी।समय और पैसा दोनो बचेगा।
पानाबरस परियोजना मंडल का पूरा वन क्षेत्र मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के मोहला मानपुर व अंबागढ़ चौकी विकासखंड के अंतर्गत है। परिक्षेत्र मोहला ,खड़गांव, मिस्प्री देववाडवी और भोजटोला है। इसके साथ ही मोहला में काष्ठागार भी है जहां से निगम को विरलन से प्राप्त वनोपज के विक्रय से करोड़ों का राजस्व प्राप्त होता है ।
स्थानीय कर्मचारी नेतागिरी व अखबार बाजी में जुटे
पानाबरस परियोजना मंडल के कुछ ऐसे भी कर्मचारी है जो लंबे समय से मंडल कार्यालय में पदस्थ है और मंडल कार्यालय को मोहला में स्थानांतरित किए जाने का विरोध कर रहें है। मंडल कार्यालय के स्थानांतरण को रोकने नेतागिरी और अखबार बाजी करने में जुटे हुए है। शासन के निर्देशानुसार मंडल कार्यालय को राजनांदगांव से स्थानांतरित कर मोहला जिला मुख्यालय में शुरू कर दिया गया है।