जिले में अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय खोले जाने की मांग
सर्व आदिवासी समाज ने प्रभारी मंत्री केदार कश्यप को सौंपा ज्ञापन ,,,,,,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,
बीजापुर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, एक दिवसीय बीजापुर प्रवास पर आए जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप से सर्व आदिवासी समाज ने सौजन्य मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर मांग पत्र सौंपा।
सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जग्गूराम तेलामी ने बताया कि प्रभारी मंत्री केदार कश्यप और बस्तर सांसद महेश कश्यप से आज एक प्रतिनिधि मंडल मिला और विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे ज्ञापन के जिले में अंग्रेजी माध्यम हायर सेकंडरी स्कूल खोले जाने के बाद से 12वीं पूर्ण होने के बाद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय नहीं होने के कारण यहां के छात्रों की आगे की पढ़ाई बाधित हो गई है। जिले में शीघ्र अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय खोला जाए। जिले की स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है। जिले में रिक्त पड़े डाक्टर और नर्स के पदों को शीघ्र भरा जाए। स्थानीय भर्ती में आदिवासी समुदाय के युवाओं को शतप्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जाए। जिले में नक्सली उन्मुलन के नाम पर निर्दोष ग्रमीणों की गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए। फर्जी तरीके से गैर आदिवासियों को जारी किए गए वन अधिकार पट्टा को तत्काल निरस्त किया जाए और भोपालपटनम में जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना किया जाए।
जग्गूराम तेलामी ने बताया कि नेताद्वय ने आस्वस्त किया है कि मांगों को लेकर अधिकारियों चर्चा शीघ्र पूरा करने प्रयास किए जाएंगे।
इस दौरान पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, सर्व आदिवासी समाज के जग्गूराम तेलामी, कमलेश पैंकरा, सुकूल साय तेलाम, पांडु राम तेलाम, कामेश्वर दुब्बा, पाकलू तेलम, सतीश मंडावी, अमित कोरसा, सुशील हेमला, लोकेश कुंजाम, प्रमोद ओयाम,अनंत तेलाम, श्रवण सैंड्रा सहित अन्य सदस्य गण मौजूद थे।