*पुलिस पार्टी पर फायरिंग, IED ब्लास्ट करने की घटना में शामिल 01-01 लाख रूपये के इनामी 02 माओवादी जानताना सरकार अध्यक्ष गिरफ्तार, DRG और थाना भैरमगढ़ की संयुक्त कार्यवाही*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
*01-01 लाख रूपये के ईनामी माओवादी जनताना सरकार अध्यक्ष गिरफ्तार, पुलिस पार्टी पर फायरिंग एवं विस्फोट करने की घटना में थे शामिल*
*डीआरजी एवं थाना भैरमगढ़ की संयुक्त कार्यवाही*
बीजापुर::::::::::जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान डीआरजी एवं थाना भैरमगढ़ का संयुक्त बल माओवादी विरोधी अभियान पर घुसावड़, टिंडोड़ी, डालेर, आदवाड़ा की ओर निकली थी । अभियान के दौरान आदवाड़ा से 02 सक्रिय माओवादियों को पकड़ा गया ।
1, मंगू कुड़ियम पिता भीमा कुड़ियम उम्र 45 वर्ष निवासी गदामली पटेलपारा थाना जांगला जिला बीजापुर, पदनाम- आरपीसी गदामली, जनताना सरकार अध्यक्ष, ईनाम 01.00 लाख रूपये, वर्ष 2005 से सक्रिय।
रामसाय माड़वी पिता दोसल माड़वी उम्र 41 वर्ष निवासी डोंगरीपारा डालेर थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- आरपीसी बिरियाभूमि-डालेर, जनताना सरकार अध्यक्ष, ईनाम 01.00 लाख, वर्ष 2005 से सक्रिय।
पकड़े गये माओवादी दिनांक 20/04/2024 को थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत केशकुतुल के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने एवं IED ब्लास्ट करने की घटना में शामिल थे। विगत 10-15 वर्षो से संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत है ।
पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।